नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़:
महेंद्रगढ़ के गांव सिसोठ में 4 अक्टूबर को बड़ी धूम-धाम से मेला व भंडारा का आयोजन किया जाएगा। मंदिर कमेटी प्रधान प्रेमचंद सिसोठिया व प्रेस सचिव मुकेश चौहान ने जानकारीदेते हुए बताया कि 4 अक्टूबर को मेले में खेलो का आयोजन किया जाएगा जिसमे 51 रुपए से 11000 रुपए तक की कुश्तीयां होगी, नेशनल कब्बड़ी प्रथम विजेता टीम को 7100 रुपए व द्वितीय विजेता को 5100 रुपए, बालीबाल सूटिंग की प्रथम विजेता टीम को 11000 रुपए व द्वितीय विजेता टीम को 7100 रुपए की इनाम दी जाएगी। सभी खिलाड़ियों व टीमों को रैफरी का फैसला मान्य करना होगा ।
भंडारा व प्रसाद वितरण सुबह से शुरू
महेंद्रगढ़ के विधायक राव दानसिंह खेलो में विजेता टीम को पुरस्कार वितरण करेंगे। माता का भंडारा व प्रसाद वितरण सुबह से शुरू होकर भक्तजन व श्रद्धालुओं के आने तक लगातार चलता रहेगा। मंदिर कमेटी सदस्य सिसोठ निवासी बालमुकंद नंबरदार और उनकी धर्मपत्नी पिस्ता देवी ने अपने स्वर्गीय पिता मातादीन जांगिड़ और माता स्वर्गीय मनभरी देवी की स्मृति में मंदिर परिसर में एक कमरा बनवाकर महंत शक्तिनाथ व राजू शर्मा से पूजा पाठ करवाकर मंदिर कमेटी को सौंप दिया है ।
इस अवसर पर कमेटी सदस्य उपस्थित रहे
इस अवसर पर मंदिर कमेटी के उप प्रधान विजय सिंह फोरमैन, अनिल उर्फ बंटी मास्टर, रणधीर सिंह, मनपाल, शिव कुमार, बनेसिंह ऑपरेटर, सत्यप्रकाश उर्फ कालू, संदीप, शेरसिंह, मनोहर लाल, विनोद, अजय, राधेश्याम आदि कमेटी सदस्य उपस्थित रहे ।