आज समाज डिजिटल, रोहतक:
Failure and Success Part of Life: समाजसेवी संस्था बी.ह्यूमन की ओर से स्थानीय जनता कॉलोनी में युवाओं के लिए असफलता से कैसे निपटें विषयक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। संस्था अध्यक्ष साहिल कौशिक ने बताया कि उनकी एनजीओ विभिन्न प्रकार के सामाजिक कार्यक्रम आयोजित करती रहती है। इसके तहत आज युवाओं के मानसिक स्वास्थ्य को सुधारने के लिए इस संगोष्ठी का आयोजन किया है।
मनोरोग विशेषज्ञ का स्वागत Failure and Success Part of Life
मुख्य वक्ता के तौर पर स्वास्थ्य विश्वविद्यालय के मनोरोग विभाग के विशेषज्ञ डॉ. हितेश खुराना का स्वागत सृष्टि गौड़ ने किया। सृष्टि गौड़ ने कहा कि इस संगोष्ठी में 16 से 25 वर्ष तक के युवाओं से प्रश्र पूछे गये। उन्होंने कहा कि असफलता व सफलता जीवन का हिस्सा हैं। असफल होने पर धैर्य रखें तथा अगर खुद पर यकीन रखेंगे तो सफलता अवश्य मिलेगी।
Read Also: Murder in Jind: युवक का गुप्तांग काटकर छाती पर रख फरार हुए हत्यारे
हताशा की स्थिति से उतरें ऊपर Failure and Success Part of Life
मुख्य वक्ता हितेश खुराना ने कहा कि मनचाही सफलता न मिलना, परीक्षा में पोजीशन न आना, दोस्ती में धोखा मिलने पर उत्पन्न हुई हताशा की स्थिति से युवा अक्सर आत्महत्या जैसा कदम उठा लेते हैं। जो परिवार तथा दोस्तों के लिए जिंदगी भर का दर्द बन जाता है। उन्होंने कहा कि युवा असफलता से घबराने की बजाए सीख लेकर आगे बढ़ें। अपनी सोच तथा संगति को सकारात्मक रखें तथा खुद को व्यस्त रखने के लिये अच्छी किताबें पढ़ें तथा नया कोर्स करें। किसी भी दोस्त के धोखा देने के मामले में मन में बदले की भावना रखकर अपना स्वास्थ्य खराब न करें।
Read Also: Crime News In Karnal चाकू के बल पर डरा धमकाकर केंटर छीनने की वारदात को अंजाम देने वाले 3 आरोपी काबू
Read Also : Human Rights Day Messages 2021
Connect With Us:- Twitter Facebook