Faila Ujiara Foundation Panipat : वायु प्रदूषण को कम करने के लिए हम सभी को सहयोग करना चाहिए : कुमारी रंजीत कौशिक

0
174
Faila Ujiara Foundation Panipat
Faila Ujiara Foundation Panipat
  • फाउंडेशन ने लोगों को पराली न जलाने की दिलाई शपथ
Aaj Samaj (आज समाज),Faila Ujiara Foundation Panipat,पानीपत : फैला उजियारा फाउंडेशन के तत्वावधान में वायु प्रदूषण को कम करने की कड़ी में फाउंडेशन ने जिले के गांव पुठर में लोगों को पराली न जलाने की शपथ दिलाई व पराली से होने वाले नुकसान के प्रति जागरूक किया। फाउंडेशन की प्रदेशाध्यक्ष कुमारी रंजीता कौशिक ने कहा कि हमको वायु प्रदूषण की दिशा में हम सब को कार्य करना चाहिए। उन्होंने किसानों को सरकार की योजनाओं की जानकारी दी व बताया किस प्रकार से वो सरकारी योजना का लाभ लेकर वायु प्रदूषण को कम कर सकते हैं। कुमारी रंजीता ने बताया कि एक विकल्प के तहत हम पराली को गोशालाओं में दान कर पुण्य भी कमा सकते हैं। उन्होंने लोगों से पराली का सही दिशा में प्रयोग करने की अपील की।  उन्होंने किसानों को बताया कि वे अपने खेत में पराली को नष्ट करके प्रति एकड़ 1 हजार रुपये का लाभ ले सकते हैं। सरकार द्वारा पराली के अवशेषों को नष्ट करने को लेकर किसानों को बेहतर उपकरण प्रदान किए जा रहे है व इसका लाभ ले व अन्य के लिए उदाहरण बने। उन्होंने लोगों को पराली से पर्यावरण को होने वाले नुकसान के प्रति जागरूक करते हुए आह्वान किया की वे सभी जिम्मेदारी से कार्य करने वाले हैं। इस कार्य में सरकार का आवश्यक रूप से सहयोग करेंगे।

Connect With Us: Twitter Facebook