- शुभम तायल ने कहा महत्वपूर्ण है साइबर सिक्योरिटी
Aaj Samaj (आज समाज),Faculty Development Program In Piet,पानीपत : आईटी के इस युग में साइबर सिक्योरिटी विषय महत्वपूर्ण हो गया है। अगर साइबर सिक्योरिटी नहीं होगी तो सर्वर को हैक किया जा सकता है। कोई भी डाटा चुराया जा सकता है। इसलिए छात्र-छात्राओं को इसके बारे में संपूर्ण जानकारी होना एवं पारंगत होना आवश्यक है। शिक्षकों के लिए भी जरूरी है कि वे समय-समय पर खुद को अपडेट करें, तभी अच्छे से छात्रों को समझा सकेंगे। यह बात पाइट के बोर्ड सदस्य शुभम तायल ने फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम के समापन पर कही। आइटी विभाग की ओर से आयोजित पांच दिवसीय कार्यक्रम का समापन हो गया। पाइट के निदेशक डॉ.जेएस सैनी ने कहा कि एफडीपी से समग्र रूप से शिक्षकों का विकास होता है। शिक्षण संस्थान के लिए यह बेहद महत्वपूर्ण है। आइटी विभाग के अध्यक्ष डॉ.नीरज गुप्ता ने कहा कि साइबर सुरक्षा के मुद्दों से लेकर शोध नैतिकता तक विभिन्न विषयों पर चर्चा हुई। प्रमुख विशेषज्ञों ने सत्र लिए। इस अवसर पर कन्वीनर डॉ.नीरज, को कन्वीनर डॉ.नीतिशा अग्रवाल व सभी शिक्षक मौजूद रहे।