कुछ मामलों में आंसर शीट के पहले पन्ने को हटाकर उसे दूसरी शीट पर सिल देता था कर्मचारी
Haryana MBBS Scam (आज समाज) रोहतक: हरियाणा में हुए एमबीबीएस घोटाले की जांच शुरू हो चुकी है। जांच कमेटी को शुरुआत में आंसर शीट से छेड़छाड़ के सबूत मिले है। इस मामले में पंडित बीडी शर्मा यूनिवर्सिटी आॅफ हेल्थ साइंसेज रोहतक की तीन मेंबरी कमेटी जांच कर रही है। जांच टीम में शामिल सूत्रों ने बताया कि शिकायतकर्ता स्टूडेंट ने अपने बयान दर्ज कराए हैं। इसमें आरोप लगाया है कि कुछ मामलों में, कर्मचारी आंसर शीट के पहले पन्ने को हटाकर उसे दूसरी शीट पर सिल देता था।
इस सीट पर परीक्षार्थी की सीट संख्या, बारकोड और रोल नंबर होता था। यह दूसरी शीट या तो उम्मीदवार या उनकी ओर से किसी और ने फिर से लिखी होती थी। यह इसलिए किया जाता था कि आंसर शीट असली लगे। इसके अलावा जांच टीम ने उस वीडियो की भी जांच की जिसमें नकल माफिया ये करते हुए दिखाई दे रहे हैं। ये सब शिकायतकर्ता द्वारा दिए गए एक कथित वीडियो में दिखाई दे रहा है, जिसमें छात्र एक कमरे में उत्तर पुस्तिकाओं को फिर से लिखते हुए दिखाई दे रहे हैं। वीडियो, जो अब जांच टीम ने जांच का हिस्सा बना लिया है।
सीआईडी ने रिपोर्ट तलब की
वहीं हरियाणा में सामने आए एमबीबीएस परीक्षा घोटाले की जांच क्रिमिनल इन्वेस्टिगेशन डिपार्टमेंट (सीआईडी) करेगा। सीआईडी हेडक्वार्टर ने इस बारे में अपने रोहतक आॅफिस से अभी तक के इनपुट की रिपोर्ट तलब कर ली है।
घोटाले को उजागर करने वाले छात्र को मिली पुलिस सुरक्षा
एमबीबीएस परीक्षा घोटाले को उजागर करने वाले छात्र पर हमले की आशंका है। ऐसी सूचना मिलने के बाद पुलिस सतर्क है और उसे सुरक्षा मुहैया करा दी है। शिकायत करने वाले छात्र को कुछ पुलिसकर्मियों के फोन नंबर दिए गए हैं, जिनसे वह किसी भी तरह के खतरे या यात्रा के दौरान संपर्क कर सकता है।
ये भी पढ़ें : हरियाणा के पानीपत के ओलिंपियन नीरज चोपड़ा शादी के बंधंन में बंधे