Factory Sealed In Rohtak रोहतक में नामी कंपनियों के नाम पर मिलावटी मसाला बनाते पकड़े, फैक्टरी सील

0
395
Factory Sealed In Rohtak

Factory Sealed In Rohtak

संजीव कौशिक, रोहतक
पुलिस ने हरियाणा के रोहतक में शास्त्री नगर में चल रही मिलावटी मसाले बनाने वाली फैक्टरी का भंडाफोड़ करते हुए बड़ी मात्रा में माल बरामद किया है। यहां चार मशीनें, एमडीएच व एवरेस्ट कंपनी के खाली व मसाला भरे पैकेट के 100 कार्टून के अलावा 150 बैग कच्चा माल भी बरामद हुआ है। कार्रवाई की सूचना मिलने के बाद फैक्टरी संचालक मौके से फरार हो गया। फूड सेफ्टी ऑफिसर ने सैंपल लेकर जांच के लिए भेज दिए हैं। फिलहाल फैक्टरी को सील कर दिया गया है।

Factory Sealed In Rohtak

एएसपी हेमेंद्र मीणा को किसी ने सूचना दी कि शास्त्री नगर में मसाला बनाने की अवैध फैक्टरी चलाई जा रही है। यहां एमडीएच व एवरेस्ट के डिब्बों में मिलावटी मसाला भरकर बेचा जा रहा है। पुलिस ने फैक्टरी पर छापा मारा। इस दौरान फैक्टरी संचालक बहुजमालपुर निवासी राजेश बल्हारा मौके से फरार हो गया। इसने मदीना हाल शिव कॉलोनी निवासी राजेश का करीब 200 गज का आठ कमरों का मकान किराये पर लिया है। यहीं वह एमडीएच व एवरेस्ट मसाले की पैकिंग की जा रही थी। इसके लिए मशीनें लगाई गई हैं। पुलिस को मौके से खाली व मसाले भरे डिब्बे, कच्चा माल व अन्य जरूरी चीजें बरामद हुई हैं।

Factory Sealed In Rohtak

Read Also : मस्तनाथ मठ मे तीन दिवसीय मेले का हुआ शुभारंभ

Connect With Us: Twitter Facebook