Haryana Govt Hospital,रेवाड़ी: हरियाणा के सरकारी अस्पतालों में स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार करने के उद्देश्य से निरंतर प्रयास हो रहे हैं. इसी कड़ी में रेवाड़ी जिले के कोसली स्थित सिविल अस्पताल में इलाज के लिए आने वाले लोगों के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है. यहां पहुंचने वाले मरीजों को अब विभिन्न प्रकार की बीमारियों के टेस्ट के लिए प्राइवेट लैब तक भागदौड़ करने की जरूरत नहीं पड़ेगी.
बता दें कि एसएमओ डॉ विशाल राव के नेतृत्व में डा नरेन्द्र सिंह व मेडिकल आफिस के अथक प्रयासों से झाड़ली अरावली पावर कंपनी प्राइवेट लिमिटेड की ओर से उपकरण प्रदान किए गए हैं. उन्होंने बताया कि सिविल अस्पताल में सीएसआर के तहत उपकरण उपलब्ध कराने में डॉ नरेन्द्र सिंह द्वारा की गई मेहनत रंग लाई है. सीएसआर के तहत स्वीकृत राशि के अंतर्गत इन सभी मशीनों के ऑर्डर प्लेस हुए थे.
अब मरीजों को सिविल अस्पताल में रक्त जांच के साथ ही लीवर, किडनी व शुगर सीबीसी, एलएफ़टी, केएफ़टी, प्लेटलेट्स गणना, ब्लड ग्लूकोज़ हेक्सोकाइनेस की जांच करा सकेंगे. जिसके लिए बायोकेमिस्ट्री एनालाइज़र व स्वचालित हिमेटोलॉजी एनालाइजर लगाई जा चुकी है.
डॉ राव ने कहा कि सिविल अस्पताल में कई बीमारियों के टेस्ट के लिए मशीन स्थापित हो गई है. अब मरीजों को जांच के लिए रेवाड़ी या फिर प्राइवेट अस्पतालों का रूख नहीं करना पड़ेगा. इससे इलाज के लिए पहुंचने वाले हजारों लोगों को फायदा पहुंचेगा. उनके समय और पैसे दोनों की बचत होगी.
अमेरिका में केलव अब दो लिंग पुरुष और महिला को मान्यता पेरिस जलवायु समझौते और…
12वीं कक्षा के दो विषयों की बदली गई तिथि Haryana Board Exam (आज समाज) भिवानी:…
104 वर्ष की आयु में ली अंतिम सांस Former Tohana MLA Karam Singh Dangra Passed…
समय-समय पर जांच कर रहे सुपर स्पेशलिस्ट डॉक्टर Punjab Farmer Protest Update (आज समाज) पटियाला:…
केंद्र सरकार द्वारा किसानों की मांगों पर वार्ता के लिए बैठक तय करने पर चिकित्सीय…
पीड़िता ने बताया जान का खतरा बोली- मैं जल्द सबूतों के साथ करूंगी प्रेस कांफ्रेंस…