गुरदासपुर: सेवा केंद्र में मिलेगी ट्रेड लाइसेंस बनाने की भी सुविधा 

0
402
DC
DC
गगन बावा, गुरदासपुर:
पंजाब सरकार के प्रशासकीय सुधार एवं लोक शिकायत मामलों के विभाग और ई गवर्नेंस सोसायटी की ओर से सेवा केंद्रों में व्यापारियों की सुविधा के लिए दो अन्य सेवाओं में वृद्धि की गई है। इस संबंधी जानकारी देते डीसी मोहम्मद इशफाक ने बताया कि जिले के 40 सेवा केंद्रों में अब नए और रिन्यू ट्रेड लाइसेंस की सेवाएं भी शुरू कर दी गई है। उन्होंने बताया कि सेवा केंद्रों में लोगों को प्रशासकीय सेवाएं बेहतर ढंग से प्रदान करने की अपनी वचनबद्धता के तहत सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह के नेतृत्व में सरकार के स्थानीय सरकार विभाग की ओर से दिए जाते ट्रेड लाइसेंस की सेवा को भी अब गुरदासपुर जिले के सभी सेवा केंद्रों में शुरू कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि अब व्यापारी नया ट्रेड लाइसेंस बनवाने या रिन्यू कराने के लिए नजदीक सेवा केंद्र से संपर्क कर सकते हैं।