अगले 6 महीने में 23 जिलों के सिविल अस्पतालों में यह सेंटर खुल जाएंगे
Punjab Breaking News (आज समाज), चंडीगढ़। सरकारी अस्पतालों की तस्वीर बदलने ेके लिए पंजाब सरकार लगातार प्रयासरत्त है। इसी के चलते प्रदेश सरकार ने एक नई योजना शुरू करते हुए सरकारी अस्पतालों में जाने वाले मरीजों को राहत देने का संकल्प लिया है। इस योजना के चलते पंजाब सरकार हर सरकारी अस्पताल में प्राइवेट अस्पतालों की तर्ज पर सुविधा केंद्र यानी फैसिलिटेशन सेंटर स्थापित करने जा रही है।
जिसमें मरीजों की पर्ची काटने और फार्म भरने से लेकर डॉक्टर को दिखाने और गाड़ी तक छोड़ने में मदद मिलेगी। विभाग के अधिकारियों का भी मानना है कि यह निजी अस्पतालों को टक्कर देंगे। सूबे के 4 जिलों में प्रोजेक्ट पर काम शुरू हो चुका है। अगले 6 महीने में 23 जिलों के सिविल अस्पतालों में यह सेंटर खुल जाएंगे।
एक सेंटर पर इतना होगा खर्च
एक सेंटर पर 46 लाख से 76 लाख तक खर्च होंगे। इसका जिम्मा प्राइवेट एजेंसी को दिया गया है। हालांकि नोडल एजेंसी के तौर पर सेहत विभाग काम करेगा। इस योजना में हर सिविल अस्पताल में अलग से सुविधा केंद्र में रिसेप्शन काउंटर बनाए जाएंगे। इनमें ओपीडी स्लिप से लेकर बर्थ एंड डेथ रजिस्ट्रेशन, आयुष्मान समेत सरकारी स्कीमों, आपरेशन, मेडिकल जैसी सेवाओं के लिए अलग-अलग काउंटर होंगे। इसके अलावा लोगों के लिए रेस्ट रूम और वाशरूम समेत दूसरी बेसिक सुविधाएं भी होंगी। इसके अलावा कुछ वालंटियर तैनात किए जाएंगे, जो जरूरत के हिसाब से मरीजों को डाक्टर को दिखाने और फिर गाड़ी तक छोड़ने में भी मदद करेंगे।
अभी करना पड़ता है लंबा इंतजार
प्रदेश में अभी सरकारी अस्पतालों में पर्ची काटने के लिए एक या दो ही काउंटर बने होते हैं। जिसमें ओपीडी और इंडोर से लेकर हर तरह की सेवाओं के लिए स्लिप बनाई जाती है। ऐसे में अक्सर वहां भी रहती है। मरीजों को महज डाक्टर को दिखाने के लिए ही पर्ची कटवाने में ही घंटों इंतजार करना पड़ता है।
ये भी पढ़ें : Punjab Weather : पंजाब में ठंड से ठिठुरे लोग, आज भी बारिश के आसार
ये भी पढ़ें : Punjab CM News : नशे के खिलाफ देश की जंग लड़ रहा पंजाब : मान