Facebook Live Program ‘Ask from Captain’:राजपुरा से पोते ने मुख्यमंत्री की पलटन में रहे अपने दादाजी को मिलाने बारे पूछा, अमरिंदर बोले- गाड़ी भेजूंगा

0
292
captain-amrinder-singh_650x400_71489222795_4800887_835x547-m

 पटियालापंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने कहा है कि पटियाला ज़िले के हलका घनौर में करीब 1100 एकड़ में विकसित किये जाने वाले एकीकृत उतपादन कलस्स्टर (आई.ऐम.सी) के साथ जहाँ पंजाब की आर्थिकता मज़बूत होगी वहां ही सूबे के नौजवानों, ख़ास कर इस इलाके के हज़ारों नौजवानों को रोज़गार के मौके मुहैया होंगे।

मुख्यमंत्री आज शाम कोरोना वायरस विरुद्ध शुरु की अपनी जंग’मिशन फतह’दौरान आरंभ किये गए विशेष फेसबुक लाइव प्रोगराम’कैप्टन को पूछो’में पटियाला के हलका घनौर की वार्ड नंबर 5के निवासी कमल शर्मा की तरफ से पूछे एक सवाल का जवाब दे रहे थे।

कमल शर्मा ने पूछा था कि पंजाब सरकार के इनवैस्ट पंजाब की तरफ से हलका घनौर में करीब 1600 करोड़ रुपए की लागत के साथ बनाए जा रहे इस प्रोजेक्ट का इलाके के लोगों और ख़ास कर नौजवानों को क्या लाभ होगा और कौन से -कौन से उद्योग आऐंगे? इसी दौरान राजपुरा के एक और निवासी गुरप्रीत सिंह सैनी की तरफ से अपने दादा जी के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह की पलटन के साथ सम्बन्धित होने बारे बताने और उनकी तरफ से मुख्यमंत्री को मिलने की इच्छा जताने पर कैप्टन ने कहा कि,”उनके दादाजी को मिलकर उनको बहुत ख़ुशी होगी।”  सैनी की तरफ से सैकंड सिक्ख खड़गवासला का जिक्र करने पर कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने बताया कि बेशक उनको अपनी पलटन से विदाई लिए 52 सालों से पुरे हो गए हैं परंतु आज भी उनको अपनी पलटन के साथ मोह है। मुख्यमंत्री ने गुरप्रीत सिंह सैनी को कहा कि वह उनके दादा जी को चण्डीगढ़ बुलाने के लिए गाड़ी भेजेंगे और उनके साथ मुलाकात ज़रूर करेंगे।

इसी दौरान कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने कहा कि अमृतसर -कोलकाता मार्गों पर स्थापित होने वाले यह 4प्राजैकट जहाँ सूबो की आर्थिक तरक्की के लिए उद्योगीकरण की गति को तेज़ करने और बड़ी स्तर पर रोज़गार सामर्थ्य बढ़ाने को यकीनी बनाने में सहायक होंगे, वही इलाको के लिए भी लाभपरक साबित होंगे। उन कहा कि यहाँ विश्व के अत्याधुनिक उद्योग यहाँ आऐंगे, जिस के साथ पंजाब समेत पटियाला और फ़तेहगढ़ साहब जिलों और इलाको के हज़ारों नौजवानों को रोज़गार के मौके मिलेंगे।

राष्ट्रीय औद्योगिक कोरीडोर विकास निगम की सहायता के साथ 1100 एकड़ सरकारी और पंचायती ज़मीन पर हलका घनौर में स्थापित होने वाले इस एकीकृत उत्पादन कलस्स्टर (आई.ऐम.सी) के प्रोजेक्ट को पंजाब मंत्रिमंडल की पिछली बैठक दौरान मंज़ूरी दी गई थी। इसके साथ ही लुधियाना, बठिंडा और फ़तेहगढ़ साहब में भी ऐसे प्रोजेक्ट स्थापित होंगे।

मुख्यमंत्री ने कहा कि सूबो की आर्थिकता और रोज़गार सामर्थ्य की मज़बूती के लिए स्थापित होने वाले इस प्रोजेक्ट के लिए कुल 1102 एकड़ पंचायती ज़मीन में से 492 एकड़ गाँव सेहरा, 202 सेहरी, 183 अकड़ी, 177 पब्बरा और 48 एकड़ गाँव तखतू माजरा  के साथ सम्बन्धित है।ज़िक्रयोग्य है कि यह अहम प्रोजेक्ट सूबे के अंदर औद्योगिक /आर्थिक केन्द्रों के विकास की ज़रूरी ज़रूरत को पूरा करने के मद्देनजर स्थापित होने वाला यह अहम प्रोजेक्ट संभावित उद्दमियें /उद्योगपतियों द्वारा उनके प्रोजेक्ट  तेज़ी के साथ स्थापित किये जाने की ज़रूरतों की भी पूर्ति करेगा। अपने फेसबुक लाइव प्रोग्राम के रान कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने पंजाब निवासियों को कोविड -19 की विश्व व्यापक महामारी पर काबू पाने के लिए मिशन फतह के अंतर्गत सामाजिक दूरी, मास्क पहनने और हाथ बार -बार धोने पर पहरा दे कर मिशन फतह सहयोग देने की अपील भी की।