Facebook banned BJP MLA, BJP said that Hate speech definition will be fixed according to Indian law: भाजपा विधायक को बैन किया फेसबुक ने, भाजपा ने कहा कि भारतीय कानून के हिसाब से तय होगी हेट स्पीच परिभाषा

0
331

स्वॉल स्ट्रीट जर्नल में रिपोर्ट में कहा गया है कि तेलंगाना के भाजपा विधायक टी राजा को फेसबुक ने बैन कर दिया है। बताया जा रहा है कि फेसबुक ने भाजपा नेता को कथित घृणा फैलाने वाले भाषण को लेकर कार्रवाई की है और उनका फेसबुक अकाउंट पर बैन लगा दिया है। बता दें कि वॉल स्ट्रीट जर्नल की एक पूर्व रिपोर्ट मेंफेसबुक पर भेदभाव का आरोप लगाया गया था। रिपोर्ट में कहा गया था सोशल मीडिया की बड़ी कंपनी फसबुक सत्तारूढ़ दल के सदस्यों को प्राथमिकता दी है। आरोप रहा कि फेसबुक की सार्वजनिक नीति के कार्यकारी अधिकारी अंकित दास ने भाजपा के प्रति समर्थन दिखाया है। वहीं भाजपा के आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय नेभाजपा नेता पर फेसबुक के प्रतिबंध केविषय मेंकुछ नहीं कहा हालांकि उन्होंने यह अवश्य कहा कि अभद्र भाषा का निर्धारण नियमों और कानूनों को ध्यान में रखते हुए होना चाहिए। उन्होंने कहा भारत में नफरत फैलाने वाले भाषण हमारे संवैधानिक ढांचे और मौजूदा नियमों से तय होंगे। यह उनके राजनीतिक संबद्धता के बावजूद सभी के लिए उचित रूप से लागू किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि सोनिया गांधी जिनके विभाजनकारी भाषण ने फेसबुक पर लाइव स्ट्रीम किया, जिसके कारण हाल ही में दिल्ली में व्यापक पैमाने पर दंगे, मौत और विनाश हुआ, यह भी उतना ही दोषी है जितना कि कोई और।