- दीक्षांत परेड में परीविक्षु उप-निरीक्षकों को दिलाई दीक्षांत शपथ
इशिका ठाकुर,मधुबन:
हरियाणा पुलिस अकादमी, मधुबन में आज परीविक्षु उप-निरीक्षक मूल प्रशिक्षण बैच संख्या 19 के प्रशिक्षणार्थियों का प्रशिक्षण संपन्न होने पर दीक्षांत परेड का आयोजन किया गया। अकादमी के निदेशक डॉ सीएस राव ने दीक्षांत परेड में शामिल प्रशिक्षणार्थियों को कत्र्तव्यनिष्ठा की शपथ दिलाई तथा उन्हें उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। इस बैच का प्रशिक्षण 15 सितम्बर 2021 को आरंभ हुआ था।
दीक्षांत परेड में ली गई कत्र्तव्यनिष्ठा की शपथ
दीक्षांत परेड को संबोधित करते हुए डॉ सीएस राव ने कहा कि प्रशिक्षण के दौरान पुलिसकर्मियों को भविष्य की चुनौतियों से निपटने के लिए तैयार किया जाता है। जीवन में समय के साथ नई चुनौतियां आती हैं, जिनका साहस और धैर्य के साथ सामना करने से उन पर विजय हासिल की जा सकती है। उन्होंने कहा कि हमेशा कुछ नया सीखने की प्रवृति को बनाए रखें। इससे उन्नति के पथ पर आगे बढऩे में सहायता मिलेगी। उन्होंने आशा व्यक्त करते हुए कहा कि दीक्षांत परेड में ली गई कत्र्तव्यनिष्ठा की शपथ को निभाते हुए ये परीविक्षु उप-निरीक्षक अपने अच्छे व्यवहार और कार्य कुशलता से अपना व अपने विभाग का नाम रोशन करेंगे। उन्होंने इन सभी को तथा इनके परिवार व मित्रों को प्रशिक्षण संपन्न होने पर बधाई दी और इनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी।
अकादमी के पुलिस उप-अधीक्षक कृष्ण कुमार ने मुख्य अतिथि डॉ सीएस राव को इस अवसर पर स्मृति स्वरूप पौधा भेंट किया।इस बैच में प्रोबेशनर उप-निरीक्षक राजबीर, नवीन कुमार व सुमन ने हरियाणा पुलिस अकादमी में अपना प्रशिक्षण सफलतापूर्वक पूरा किया। दीक्षांत परेड की कमांड राजबीर ने की।
इस अवसर पर ये रहे मौजूद
इस अवसर पर एफएसएल मधुबन के उप-निदेशक डॉ अरविंद हुड्डा, अकादमी के जिला न्यायवादी अजय कुमार, पुलिस उप-अधीक्षक कृष्ण कुमार, पुलिस उप-अधीक्षक भारत भूषण, पुलिस उप-अधीक्षक कुलवंत सिंह, पुलिस उप-अधीक्षक सुंदर सिंह, पुलिस उप-अधीक्षक अरविंद, दीक्षांत परेड में भाग ले रहे प्रोबेशनर उप-निरीक्षकों के परिवारजन, अकादमी के प्रशिक्षक एवं प्रशिक्षणार्थी भी उपस्थित रहे।
ये भी पढ़ें : हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय ने पंजाबी विश्वविद्यालय को 06 विकेट से हराया
ये भी पढ़ें : श्रीकृष्णा स्कूल सीहमा के खिलाडियों का शानदार प्रर्दशन
ये भी पढ़ें : किशोरियों में विटामिन डी की समस्या का समाधान खोजेगी हकेवि की टीम
Connect With Us: Twitter