रोहतक : फेस पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन

0
359

संजीव कुमार, रोहतक :

महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय (मदवि) के इंस्टीट्यूट आफ होटल एंड टूरिज्म मैनजमेंट (आईएचटीएम) में हरियाणा पर्यटन दिवस के उपलक्ष्य में पोस्टर मेकिंग, स्लोगन राइटिंग, भाषण, पगड़ी बांधना, डिजिटल फोटोग्राफी व फेस पेंटिंग आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जिसमें रोहतक व आसपास के स्कूलों के विद्यार्थियों ने बढ़चढ़ कर भाग लिया। आईएचटीएम निदेशक डा. संदीप मलिक ने प्रारंभ में हरियाणा पर्यटन दिवस की महत्ता पर प्रकाश डाला। उन्होंने हरियाणा के प्रमुख पर्यटन केन्द्रों एवं उनके महत्त्व बारे प्रकाश डाला। डा. संदीप मलिक ने कहा कि आने वाले समय में हरियाणा देश के प्रमुख पर्यटन केन्द्र के तौर पर उभरेगा। उन्होंने हरियाणा पर्यटन दिवस पर आयोजित प्रतियोगिताओं में भाग ले रहे सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएं दी। डा. शिल्पी, डा. गुंजन व डा. ज्योति इस कार्यक्रम की आयोजन सचिव रहीं। नितेश व नवनीत ने कार्यक्रम का समन्वयन किया।
डा. संदीप मलिक ने बताया कि पोस्टर मेकिंग में डीएवी स्कूल की अंकिता फोगाट ने प्रथम, शांति पब्लिक स्कूल की चीनू ने दूसरा तथा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, नांगल पठानी की गीतिका ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। स्लोगन राइटिंग में मॉडल स्कूल की कीर्ति प्रथम, शांति पब्लिक स्कूल की रिया शर्मा द्वितीय तथा यूनिवर्सिटी कैंपस स्कूल का शुभम तीसरे स्थान पर रहा। हरियाणा पर्यटन विषय पर आयोजित भाषण प्रतियोगिता में शिक्षा भारती स्कूल की वंशिका ने प्रथम, यूनिवर्सिटी कैंपस स्कूल की भारती ने दूसरा तथा शांति पब्लिक स्कूल की नंदिनी ने तीसरा स्थान हासिल किया। पंगड़ी बांधना प्रतियोगिता में आईएचटीएम का अरूण प्रथम आया 7 डिजिटल फोटोग्राफी में शिक्षा भारती स्कूल की प्रियांशी कश्यप प्रथम, यूनिवर्सिटी कैंपस स्कूल की अनिशा अहलावत दूसरे तथा आईएचटीएम का पंकज पांचाल तीसरे नंबर पर रहा। फेस पेंटिंग में सीआरएम पब्लिक स्कूल की मधु व अन्नुदीप प्रथम, यूनिवर्सिटी कैंपस स्कूल की चाहत व कोमल दूसरे तथा मॉडल स्कूल रोहतक की शिवानी तीसरे स्थान पर रही। डा. संदीप मलिक ने सभी विजेताओं को बधाई एवं शुभकामनाएं दी। उनहोंने बताया कि आगामी 27 सितंबर को आईएचटीएम विश्व पर्यटन दिवस मनाएगा।