Face Mask: हर कोई ये चाहता है कि उसका चेहरा हमेशा दमकता रहे, लेकिन लगातार बढ़ते प्रदूषण के चलते ग्लोइंग त्वचा पाना काफी मुश्किल हो जाता है। चमकते चेहरे के लिए अक्सर महिलाएं पार्लर जाकर तमाम तरह के स्किन केयर ट्रीटमेंट लेती हैं। पर, ये सभी ट्रीटमेंट कुछ दिनों के लिए ही कारगर रहते हैं। ऐसे में अगर आप पार्लर को साइड करके नियमित रूप से घरेलू नुस्खे अपनाएंगी, तो आपकी त्वचा खिल उठेगी।
- आज हम आपको चेहरे पर शहद का इस्तेमाल करना बताने जा रहे हैं। शहद में कई ऐसे तत्व पाए जाते हैं, जो चेहरे के लिए काफी लाभदायक हैं। अगर इसे सही से इस्तेमाल किया जाए तो ये आपकी कई परेशानियों को हल कर सकता है। कुछ चीजों का इस्तेमाल करके आप घर पर ही शहद से बना मास्क तैयार कर सकती हैं। आइए देर न करते हुए आपको भी घर पर ही शहद से फेस मास्क तैयार करना बताते हैं।
- इस मास्क को तैयार करने के लिए आपको 1 टेबलस्पून शहद और 1/2 टेबलस्पून नींबू का रस चाहिए होगा। इसे तैयार करने के लिए सबसे पहले शहद और नींबू के रस को अच्छी तरह से मिक्स करके अपने चेहरे पर लगाएं। 15-20 मिनट के बाद गुनगुने पानी से धो लें। इससे आपका चेहरा खिल उठेगा।
- 1 टेबलस्पून शहद और 1 टेबलस्पून ओटमील के इस्तेमाल से आप इस मास्क को तैयार कर सकते हैं। इसे बनाने के लिए सबसे पहले ओटमील को पानी में उबालें और ठंडा होने दें। इसमें शहद मिलाकर पेस्ट बना लें। अब इसे अपने चेहरे पर इस्तेमाल करें। ये भी आपके चेहरे को दमका देगा।
- शहद और दही के इस्तेमाल से भी आप इस मास्क को तैयार कर सकते हैं। इसके लिए दही और शहद को अच्छी तरह मिक्स करके इसे चेहरे पर लगाएं और 15-20 मिनट के बाद धो लें। यह मास्क त्वचा को हाइड्रेट करता है, जिससे त्वचा खिल उठेगी।