Eye Makeup Tips : आँखों की खूबसूरती बढ़ाने के लिए अपनाएं ये टिप्स!

0
716
Beauty Tips

आज समाज डिजिटल, अंबाला: 

Eye Makeup Tips

Eye Makeup Tips : आंखों की सुंदरता के लिए जरूरी यह है कि उस के आसपास की स्किन भी सुंदर हो। इससे आंखों की सुंदरता बढ़ जाती है। चेहरे को खूबसूरत दिखाना है तो आंखों का खूबसूरती बहुत जरूरी है। लेकिन ये भी एक कला है। अगर आपको मेकअप एक्सपर्ट जैसा लाइनर लगाना या Makeup करना नहीं आता तो एक बार इन Tricks को आजमाएं।

कॉलेज जाने से लेकर दोस्तों के साथ आउंटिग के लिए भी सिंपल Eye Makeup Look को बदल देता है। तो चलिए जानें किस तरह से करें आंखों का मेकअप की हर मौके पर आपका लुक परफेक्ट और खूबसूरत नजर आए।
आंखों का मेकअप शुरू करने से पहले आंखों के आसपास के एरिया पर प्राइमर का इस्तेमाल करें। ये आपके काजल और लाइनर को अधिक समय तक टिकने में मदद करेंगे। वहीं अगर आप Eye Shadow लगाने वाली हैं तो प्राइमर एक बेस की तरह काम करेगा और Eye Shadow के रंग अच्छी तरह से नजर आएंगे।

Read Also:Mix Veg Recipe कुछ नया खाने का मन है तो बनाएं मिक्स सब्जियों की स्वादिष्ट वेज रेसिपी

Eye Shadow का चुनाव (Eye Makeup Tips)

Beauty Tips

हर तरह की आंखों के लिए और मौके के हिसाब से ही Eye Shadow का कलर चुनें। जैसे की हुडेड आईज को ग्लिटर वाले Eye Shadow का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। वहीं अगर आप दिन के किसी मौके पर जाना चाहती हैं तो हल्के रंग के Eye Shadow का चुनाव करें। मैट कलर के Eye Shadow दिन के मौके पर ज्यादा अच्छे लगते हैं।

Eye Shadow के दो से तीन कलर को अच्छी तरह से ब्रश की मदद से ब्लेंड करने के बाद ही Eye  लाइनर लगाएं। साथ ही ध्यान रखें कि आंखों के निचले हिस्से पर भी थोड़ी मात्रा में Eye Shadow लेकर पतले ब्रश से लगाएं। साथ ही काजल भी जरूर लगाएं। तभी आपके आंखों का मेकअप खूबसूरत नजर आएगा।

मस्कारे का इस्तेमाल करें

Eye Shadow और लाइनर को सही तरीके से लगाने के बाद सबसे आखिरी में मस्कारे का इस्तेमाल करें। हो सके तो मस्कारे से पहले पलकों को आई लैश कर्लर की मदद से कर्ल करें।
इससे पलकों पर भारीपन आ जाता है और वो देखने में सुंदर लगते है। लेकिन अगर आपके पास ये नही है तो परेशान ना हो मस्कारे की दो कोट पलकों को भी खूबसूरत दिखाने में मदद करेगी।

Read Also:Tips For Calm And Relax घंटों काम करने के बाद शरीर और दिमाग को शांत व रिलेक्स करने के लिए अपनाएं ये टिप्स

Connect With Us : Twitter Facebook