Aaj Samaj (आज समाज), Eye Donation,पानीपत: 84 वर्षीय माता सुमित्रा देवी मंगलवार को प्रभु चरणों में लीन हो गई। उनके सुपुत्र ठाकुरदास, घनश्याम दास ने बताया कि उन्होंने अपनी मां के दो नेत्रों का दान सिविल अस्पताल के डॉक्टर केतन भारद्वाज और डॉक्टर रामहेर वशिष्ठ द्वारा पीजीआई मेडिकल कॉलेज रोहतक को दान में दी गई। यह कार्य जन सेवा दल के सहयोग से हुआ। क्योंकि मांजी ने पहले अपने बेटे बेटियों को कहा था कि मेरी मृत्यु के बाद जन सेवा दल की टीम को सूचित कर देना। पूरा परिवार बयास के बाबा जी का नाम लेवा है। हमेशा संत सतगुरु निष्काम सेवा की व्याख्या करते हैं। जन सेवा दल के चमन गुलाटी हमेशा लोगों को नेत्रदान के लिए प्रेरित करते हैं। किसी भी आयु का व्यक्ति नेत्रदान कर सकता है। नेत्रदान पूर्व संकल्प के बिना भी किया जा सकता है और सिविल अस्पताल की टीम जाकर लेती है। इस सेवा के लिए जन सेवा दल की टीम 24 घंटे प्रधान कृष्ण मनचंदा, कमल गुलाटी, यस बांगा पूरी टीम का सहयोग रहता है तभी यह कार्य सेवा का हो पाता है।
- Weather North India: हिमाचल व जम्मू-कश्मीर में बारिश और बर्फबारी, लद्दाख में एवलांच, एक सैनिक की मौत तीन लापता
- Waqf Board Land Scam: दिल्ली-एनसीआर में आप विधायक अमानतुल्ला खान के ठिकानों पर ईडी के छापे
- Israel Palestine Conflict: इजरायल-हमास के बीच जंग जारी, अब तक दोनों पक्षों के 1500 से ज्यादा लोगों की मौत