Eye Donation : ठाकुर दास बांगा ने अपनी मां की अंतिम इच्छा को पूरा किया

0
198
Eye Donation
Eye Donation
Aaj Samaj (आज समाज), Eye Donation,पानीपत: 84 वर्षीय माता सुमित्रा देवी मंगलवार को प्रभु चरणों में लीन हो गई। उनके सुपुत्र ठाकुरदास, घनश्याम दास ने बताया कि उन्होंने अपनी मां के दो नेत्रों का दान सिविल अस्पताल के डॉक्टर केतन भारद्वाज और डॉक्टर रामहेर वशिष्ठ द्वारा पीजीआई मेडिकल कॉलेज रोहतक को दान में दी गई। यह कार्य जन सेवा दल के सहयोग से हुआ। क्योंकि मांजी ने पहले अपने बेटे बेटियों को कहा था कि मेरी मृत्यु के बाद जन सेवा दल की टीम को सूचित कर देना। पूरा परिवार बयास के बाबा जी का नाम लेवा है। हमेशा संत सतगुरु निष्काम सेवा की व्याख्या करते हैं। जन सेवा दल के चमन गुलाटी हमेशा लोगों को नेत्रदान के लिए प्रेरित करते हैं। किसी भी आयु का व्यक्ति नेत्रदान कर सकता है। नेत्रदान पूर्व संकल्प के बिना भी किया जा सकता है और सिविल अस्पताल की टीम जाकर लेती है। इस सेवा के लिए जन सेवा दल की टीम 24 घंटे प्रधान कृष्ण मनचंदा, कमल गुलाटी, यस बांगा पूरी टीम का सहयोग रहता है तभी यह कार्य सेवा का हो पाता है।