Eye Donation : परिवार ने मां की अंतिम इच्छा को पूरा किया

0
177
Eye Donation
Aaj Samaj (आज समाज),Eye Donation,पानीपत :  हमेशा याद रखें जाते हैं ऐसे इंसान जो अपना जीवन समाज सेवा को समर्पित करते हैं और मरने के बाद भी दूसरों के लिए मिसाल कायम कर जाते हैं। हुड्डा सेक्टर 24 पानीपत निवासी हरभगवान चौधरी के बेटे और बेटियों ने अपनी मां के दोनों नेत्रों का दान कर दो अंधेरी जिंदगी में रोशनी लाने की मिसाल कायम की है। जानकारी देते हुए जन सेवा दल के सदस्य चमन गुलाटी ने बताया कि पानीपत एक धार्मिक नगरी है। जहां धर्म के कार्य हमेशा किए जाते हैं। ऐसा ही एक धर्म का कार्य पानीपत के समाजसेवी  हर भगवान चौधरी जो तीन बार पार्षद भी रहे और समाज में अनेक धर्म के कार्य करते रहते हैं। आज अपनी धर्मपत्नी की अंतिम इच्छा को पूरा करते हुए आंखें दान कर दो अंधेरी जिंदगी में रोशनी लाने का महान कार्य किया है। माधव नेत्र बैंक करनाल के डॉक्टर ने यह सेवा का कार्य किया। इस सेवा के कार्य में प्रधान कृष्ण मनचंदा, चमन गुलाटी, कमल गुलाटी, जनसेवा दल की पूरी टीम में सहयोग किया।

Connect With Us: Twitter Facebook