Eye Donation : अंधेरी जिंदगी को रोशनी देगी राजरानी ग्रोवर

0
248
Eye Donation
Aaj Samaj (आज समाज),Eye Donation, पानीपत : मॉडल टाउन निवासी 81 वर्षीय राजरानी ग्रोवर व्यास आश्रम की नाम लेवा गुरु महाराज जी के चरणों में लीन हो गई। युगों युगों तक याद रखे जाते हैं ऐसे इंसान जो अपना जीवन समाज सेवा को समर्पित करते हैं और करने के बाद दूसरों के लिए मिसाल कायम करते हैं। अपनी मां की अंतिम इच्छा को पूरा करते हुए सुपुत्र अमन ग्रोवर, बेटी पम्मी, बेटी शमी मलिक ने अपनी मां की आंखें दान कर दो अंधेरी जिंदगी में रोशनी लाने की मिसाल कायम की। सिविल हॉस्पिटल के डॉक्टर केतन भारद्वाज, डॉक्टर सुरेंद्र शर्मा ने नेत्र लिए और इन्हें रोहतक पीजीआई अस्पताल को दान में दान दिए गए।
जानकारी देते हुए जन सेवा दल के सचिव चमन गुलाटी ने बताया कि पानीपत एक धार्मिक नगरी है। जहां धर्म के कार्य हमेशा किए जाते हैं। ऐसा ही एक धर्म का कार्य राजरानी ग्रोवर के परिवार ने किया। परिवार का कहना था कि बाबाजी हमें सत्संग में यही संदेश देते हैं कि आप भजन सिमरन करें, निष्काम सेवा करें। मरने के बाद तो हमारा शरीर अग्नि की भेंट चढ़कर मिट्टी में मिल जाता है, लेकिन उससे पहले अगर हम कुछ दान कर दें तो वह दो अंधेरी जिंदगी में रोशनी कर देगी। जीते जी रक्तदान करके किसी की जान को बचाएं। इस सेवा के कार्य में जन सेवा दल के प्रधान कृष्ण मनचंदा,चमन गुलाटी, कमल गुलाटी, यश बंगा टीम 24 घंटे सेवा में लगी रहती है।