Eye Donation : माता कृष्ण कौर खुद भी रोशन रही और दूसरों को भी रोशनी दे गई

0
149
Eye Donation
Aaj Samaj (आज समाज),Eye Donation, पानीपत : कृष्ण कौर हुडा सेक्टर 12 पानीपत माता हमेशा गुरु घर की हाजिरी भरने वाली बुधवार को वाहेगुरु के चरणों में लीन हो गई। उनके सुपुत्र सरदार नानक सिंह, बेटियां तेजिंदर कौर, सुरजीत कौर, रणजीत कौर ने अपनी मां की अंतिम इच्छा को पूरा किया। माधव नेत्र बैंक से आए डॉक्टर और उनकी टीम ने मां के नेत्रों का दान कराया। जीते जी तो सेवा करती रही। मृत्यु उपरान्त भी बहुत बड़ी प्रेरणा देकर गई है।  कृष्ण कौर  का कहना था आप चाहे जितनी मर्जी धन दौलत इकट्ठी कर ले, वह सब यहीं रह जाएगी, जो आप दूसरों के लिए परोपकार का कार्य करेंगे। वह आपके साथ जाएगी। नेत्रदान का कार्य जन सेवा दल के सहयोग से हुआ। सचिन चमन गुलाटी का कहना है कि जन सेवा दल 24 घंटे समाज सेवा में जुटे रहते हैं। जनसेवा दल आप सभी से प्रार्थना करता है जीते जी रक्तदान आपके द्वारा दिया गया रक्त किसी अजनबी की जान को बचाता है। मृत्यु उपरान्त नेत्रदान दो घरों में रोशनी देता है। अगर आप अग्नि की भेंट कर देंगे तो दो चुटकी राख मिलेगी और इसे दान कर देंगे तो दो घरों में रोशनी मिलेगी। अपने इस पार्थिव शरीर का अगर आप किसी भी मेडिकल कॉलेज को दान में देते हैं तो 10 डॉक्टर तैयार होते हैं, क्यों मानवता की सेवा के कार्य के काम आएंगे। इस सेवा के कार्य में प्रधान कृष्ण मनचंदा, चमन गुलाटी, कमल गुलाटी, यश बंगा, श्याम लाल जन सेवा दल की पूरी टीम सेवा में कार्य मैं तैयार रहती है।