Eye Donation : मृत्यु उपरांत मिसाल बन गए किशन चंद्र नारंग

0
219
Eye Donation
Eye Donation
Aaj Samaj (आज समाज),Eye Donation, पानीपत : मानवता की सेवा करने के लिए उम्र की कोई सीमा नहीं होती। जो जन्म जन्म तक याद रखे जाते हैं। उनमें से यमुना एनक्लेव पानीपत निवासी 85 वर्षीय किशन चंद नारंग। वह हमेशा मानवता की सेवा में भरपूर योगदान देते रहे। दूसरों की सेवा करते रहना हनुमान मंदिर के प्रधान सारा जीवन सेवा में बितायाऔर मरने के बाद अपने नेत्रों का दान दो नेत्रहीनों के लिए कर देना उनके सब पुत्रों ने अपने पिता की अंतिम इच्छा को पूरा किया। सचिव चमन गुलाटी नए माधव नेत्र बैंक करनाल के सहयोग से नेत्रदान कराया और कहा अगर यह इनको अग्नि की भेंट करते तो दो चुटकी राख होती अब यह दो घरों में उजियारा बनके रोशनी मिलेगी और वहीं से अपने परिवार देख पाएंगे और उस परमपिता परमात्मा के दर्शन कर पाएंगे और इनके निमित्त बहुत ही दुआएं देंगे इस सहयोग के लिए प्रधान किशन मनचंदा, कमल गुलाटी, राजकुमार मनोचा, सतीश चुग, जन सेवा दल की टीम का सहयोग रहा।