मनोज वर्मा,कैथल:
लायंस क्लब कैथल सेंट्रल द्वारा बाल दिवस और एंटी डायब्टिक डे बंसल परिवार वालों के सौजन्य से मनाया गया। इस अवसर पर क्लब द्वारा दिल्ली से मशीन मंगवा कर 370 बच्चो की आंखों के रेटीना की जांच की गई और धनवंतरी पैथ लैब से डॉक्टर निशा जजोडिया द्वारा 88 व्यक्तियों के निशुल्क शुगर टेस्ट किए गए। रमन सक्रिन हॉस्पिटल की ओर से डॉक्टर रजत गुप्ता रूष्ठ मेडिसीन द्वारा 56 मरीजों की जांच व निशुल्क सेवा प्रदान की गई।
सभी सदस्यों ने लिया बड़ चढ़ कर भाग
इस कार्य के इंचार्ज लायन कृष्ण मिगलानी ने बताया कि कल स्कूल के बच्चो का ड्राइंग इत्यादि का मुकाबला करवाया जाएगा। इस अवसर पर क्लब के सभी सदस्यों ने बड़ चढ़ कर भाग लिया।
ये भी पढ़ें : हकेवि में एम.ए. हिंदी अनुवाद के लिए ओपन काउंसलिंग 17 नवंबर से
ये भी पढ़ें : रोहतक के गणमान्य नागरिकों ने पी जी आई एम एस के छात्रों के साथ धरना दिया
ये भी पढ़ें : गौड़ कॉलेज में ‘विश्व मधुमेह दिवस’ पर लगा स्वास्थ्य जांच शिविर