डा. मुकेश उपाध्याय ने 80 जरूरत मंद लोंगों की आंखे की जांच,फ्री दवाई प्रदान की Eye Checkup Camp

आज समाज डिजिटल, नवांशहर:
Eye Checkup Camp: रोटरी कलब आस्था बंगा ने रविवार को इंटरनेशनल फेलोशिप चर्च हंयू(बंगा)एक दिवसीय नेत्र जांच कैंप का अयोजन किया।कलब प्रधान रोटेरियन दलजीत सैनी के नेतृत्व में लगाए नेत्रजांच कैंप का उद्घाटन चर्च फादर विलियम ने किया।

गरीबों की सेवा ही रोटरी इंटरनेशनल का मिशन Eye Checkup Camp

फादर विलियम ने कहा कि रोटरी कलब प्रधान दलजीत सैनी व उनकी पत्नि राजविंदर कौर का किरशचियन समुदाय की बेहतरी के लिए लगन है।(Eye Checkup Camp) अल्पसंख्य समुदाय के गरीब लोगों के लिए किए जा रहे जनहित कार्य से प्रभू  खुश होगे।
उन्होने कहा कि कलब की तरफ से पहले भी फ्री डेंटल चैंकअप कैंप लगाया गया था। प्रधान दलजीत सैनी ने कहा कि गरीबों की सेवा ही रोटरी इंटरनेशनल का मिशन है।
फ्री नेत्रजांच कैंप में डा मुकेश उपाध्याय ने 80 मरीजों की आंखों की जांच की । मरीजों को आंखों में पाने वाली ड्राँप व विटामिन टेबलैटस फ्री उपलब्ध करवाई गई।(Eye Checkup Camp) इस मौके पर डा. अमनिंदर बब्बर , डा. कुलवंत राज बब्बर , वेद प्रकाश बेदी, मनदीप कौर खानखाना,अरूण कुमार, मौजूद रहे।