मिहा चैहल, बिलासपुर :

श्री राष्ट्रीय परशुराम सेना संघ हरियाणा एंव ब्राह्रण समाज संस्था बिलासपुर के सहयोग से कस्बा के महार्षि वेद व्यास भवन में रविवार को नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में एस.डी.ई.ओ हरियाणा पावर जनरेशन यमुनानगर सचिन शर्मा एवं सलेश त्यागी ने मुख्य रूप से शिरकत कर दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। ब्राह्रण समाज संस्था की तरफ से मुख्यातिथि को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर मुख्यातिथि सचिन शर्मा एवं सलेश त्यागी ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में इस तरह से नेत्र जांच शिविर लगाने से गरीब व आम आदमी को उसके नजदीकी क्षेत्र में ईलाज का लाभ मिलता हैं। उन्होंने ब्राह्रण समाज संस्था बिलासपुर का नेत्र जांच शिविर आयोजित करने पर धन्यवाद किया। जिसमें यमुनानगर से डा. विशाल राजन शर्मा ने अपनी टीम के साथ करीब तीन सौं लोगों की आंखों की जांच कर उन्हें निशुलक दवाईयां दी। इस अवसर पर अनिल सैनी व ब्राह्रण समाज संस्था के सुभाष गौड़, अमित शर्मा, सत्यवान शर्मा, शक्ति शर्मा, मोहनलाल शर्मा, सुरेन्द्र शर्मा, विजय शाडिल्य, सुमित शर्मा सहित अन्य समाज के गणमान्य लोग उपस्थित रहें।