Eye Check-Up Camp : दिव्यांग चिन्हित, स्वास्थ्य एवं नेत्र जांच शिविर 9 को सतनाली में

0
86
कैंप में स्वास्थ्य जांच करवाने के लिए मौजूद दिव्यांगजन व अन्य।
कैंप में स्वास्थ्य जांच करवाने के लिए मौजूद दिव्यांगजन व अन्य।
  • कैंप में 58 दिव्यांगजनों का किया मापतोल
  • 150 मरीजों के स्वास्थ्य की जांच

Aaj Samaj (आज समाज), Eye Check-Up Camp, नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़:
उपायुक्त एवं जिला रेडक्रॉस समिति के प्रधान मोनिका गुप्ता (आईएएस) के दिशा निर्देशानुसार व रेडक्रॉस सचिव महेश गुप्ता के मार्गदर्शन में अरावली पावर कम्पनी प्राइवेट लिमिटेड के सामाजिक सरोकार एवं भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम (एलिम्को) के सौजन्य से दिव्यांगजनों को समाज की मुख्य धारा से जोड़ने के लिए आज कनीना बीडीपीओ कार्यालय में दिव्यांग चिन्हित (एसेसमेन्ट) शिविर का आयोजन किया गया।

रेड क्रॉस सचिव महेश गुप्ता ने बताया कि आज कैंप में 58 दिव्यांगजनों का एसेसमेन्ट किया गया तथा इसके साथ-साथ दिव्यांगजन व आमजन के स्वास्थ्य की जांच के लिए जयपुर हार्ट एण्ड जरनल अस्पताल, सिविल अस्पताल, नारनौल व आयुर्वेद अस्पताल की टीम द्वारा 150 मरीजों के स्वास्थ्य जांच की जांच की गई। शिविर में मरीजों के ह्रदय गति, ब्लड प्रेशर, शुगर, ईसीजी, ह्रदय रोग, दमा, स्वांस, नजला, हड्डी रोग व फिजियोथैरेपी की गई तथा आवश्यकता अनुसार निशुल्क दवाईयों का वितरण किया गया।

उन्होंने बताया कि 9 दिसंबर को बीडीपीओ कार्यालय सतनाली में दिव्यांग चिन्हित (एसेसमेन्ट) व स्वास्थ्य एवं नेत्र जांच शिविरों का आयोजन किया जाएगा।

यह भी पढ़ें  : Vikas Bharat Sankalp Yatra : भाजपा नेताओं ने किया विकसित भारत संकल्प यात्रा का जोरदार स्वागत

यह भी पढ़ें  : Detailed Feedback Regarding New Votes : रोल ऑब्जर्वर एवं मंडल आयुक्त साकेत कुमार ने राजौंद के बूथों का किया निरीक्षण

Connect With Us: Twitter Facebook