Extortion Sought From Security Supervisor नीरज बवाना के नाम पर सिक्योरिटी सुपरवाइजर से मांगी 5 लाख रुपए की रंगदारी, मामला दर्ज

0
688
Extortion Sought From Security Supervisor

प्रवीन दतौड़, सांपला:

Extortion Sought From Security Supervisor : सांपला के वार्ड दस निवासी सुरेंद्र सिंह से फोन पर पांच रूपए रंगदारी मांगी है। पीडि़त राष्ट्रीय राजमार्ग 9 स्थित एसबी पैकिंग कंपनी में सुपरवाइजर का काम करता है। रंगदारी मांगने वाले ने अपने आपको को दिल्ली के कुख्यात नीरज बवाना(Neeraj Bawana) गैंग का बताया है।

पीडि़त ने पूरे मामले से स्थानीय पुलिस को अवगत करवाते हुए शिकायत दी। पुलिस ने पीडि़त की शिकायत पर अज्ञात बदमाश के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

जान से मरने की दी धमकी (Extortion Sought From Security Supervisor)

पीडि़त ने बताया कि 14 फरवारी देर शाम करीब पौने आठ बजे उसके मोबाइल पर अज्ञात नंबर से फोन आया। फोन करने वाले अपने आपको नीरज बवाना(Neeraj Bawana) गैंग का बताते हुए पांच लाख रूपए रंगदारी देने को कहा। रंगदारी नहीं देने पर कंपनी के बाहर ही गोली मारकर हत्या करने की बात कही। पीडि़त ने बताया कि वह डर के चलते घर से बाहर भी नहीं निकल पा रहा है। वहीं अब पुलिस ने पीडि़त की शिकायत पर केस दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।(Extortion Sought From Security Supervisor)

Also Read : Vinod Jhorad Statement नौकरी मिलने से अपराध भी होंगे कम

Connect With Us : Twitter Facebook