Panipat News: पानीपत में व्यापारी से मांगी 1 करोड़ की रंगदारी

0
214

Panipat News (आज समाज) पानीपत: हरियाणा के पानीपत शहर में एक कपड़ा व्यापारी से एक करोड़ रुपए की रंगदारी मांगने का मामला सामने आया है। बदमाश घर पर एक बच्चे को चिट्ठी पकड़ा कर गया। जिसमें रविवार तक एक करोड़ रुपए देने की बात कही। रंगदारी न देने पर व्यापारी और उसके भाई को जान से मारने की धमकी दी गई है। व्यापारी ने मामले की शिकायत पुलिस को दी है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर बदमाश के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। सेक्टर 13-17 थाना पुलिस को दी शिकायत में नदीम ने बताया कि वह वार्ड 26, संत नगर का रहने वाला है। वह पुराने कपड़े का बिजनेस करता है। जिसे वह विदेश से मंगवाता है और पानीपत के व्यापारियों को बेचता है। 5 सितंबर की शाम करीब 7 बजे वह अपने गोदाम पर था। इसी दौरान उसने परिजनों ने फोन किया। जिन्होंने फोन पर सूचना दी कि घर के बाहर कोई आदमी आया। जिसने बेल बजाई और बच्चे को एक चिट्ठी देकर गया है। जिसने कहा है कि यह चिट्ठी नदीम को दे देना। चिट्ठी को परिजनों ने खोला और उसे वॉट्सऐप के जरिए उस तक भेजा। चिट्ठी को पढ़ा तो उसमें 1 करोड़ की रंगदारी मांगी गई थी। उसमें लिखा था कि एक करोड़ रविवार तक न दिए, तो तुझे और तेरे भाई को मार देंगे। ये पढ़ने के बाद वह डर गया और उसने पड़ोसी मार्किट वालों से बातचीत की। जिन्होंने उसे पुलिस तक जाने की सलाह और हिम्मत दी।