Punjab Crime News : जबरन वसूली गिरोह का भंडाफोड़, 10 गिरफ्तार

0
78
Punjab Crime News : जबरन वसूली गिरोह का भंडाफोड़, 10 गिरफ्तार
Punjab Crime News : जबरन वसूली गिरोह का भंडाफोड़, 10 गिरफ्तार

पकड़े गए आरोपियों से हथियार भी बरामद

Punjab Crime News (आज समाज), जालंधर : अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए जालंधर कमिश्नरेट पुलिस ने एक बार फिर से बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने ऐसे दो गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए 10 बदमाशों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों से पुलिस ने हथियार भी बरामद किए हैं। यह सफलता जालंधर ग्रामीण पुलिस ने हासिल की है।

इस संबंधी जानकारी देते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) जालंधर ग्रामीण हरकमल प्रीत सिंह खख ने प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए बताया कि पहली सफलता तब मिली जब थाने लोहियां के एसएचओ यादविंदर सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने गिद्दड़पिंडी हाईटेक टोल प्लाजा के पास एक टोयोटा कोरोला एल्टिस (पीबी-65-एच-9100) को रोका और कार की तलाशी के दौरान दो .32 बोर की पिस्तौल, छह जिंदा कारतूस और पांच मैगजीन बरामद कर तीन संदिग्ध व्यक्तियों को गिरफ्तार किया।

विदेश बैठा गैंगस्टर कर रहा था ऑपरेट

गिरफ्तार किए गए व्यक्तियों की पहचान अमनदीप सिंह उर्फ अमन निवासी बिल्ला बड़ेच, जगविंदर सिंह उर्फ शनि निवासी मूलेवाल खहिरा और जसकरण सिंह उर्फ सारा निवासी सिद्धवां दोना के रूप में हुई है। एसएसपी ने बताया कि पूछताछ के दौरान आरोपियों ने खुलासा किया कि यह कारवाई यूके स्थित मुख्य सरगना जगदीप सिंह उर्फ जग्गा, ग्रीस स्थित परमजीत सिंह उर्फ पम्मा द्वारा दी गई वित्तीय सहायता और मनीला स्थित मनजींदर सिंह उर्फ मनी के लॉजिस्टिक सहयोग से चलाई जा रही थी। उन्होंने बताया कि गिरोह ने हाल ही में अपने विदेशी हैंडलरों के कहने पर मध्यप्रदेश के खरगोन शहर से पिस्तौलें खरीदी थी।

ये भी पढ़ें : Punjab CM News : सफलता के लिए दृढ़ निश्चय का होना जरूरी : सीएम

मध्य प्रदेश के खरगोन शहर से पिस्तौलें खरीदी

एसएसपी ने बताया कि पूछताछ के दौरान आरोपियों ने खुलासा किया कि ये गतिविधियां यूके स्थित मुख्य सरगना, जगदीप सिंह उर्फ जग्गा, ग्रीस स्थित परमजीत सिंह उर्फ पम्मा की वित्तीय सहायता, और मनीला स्थित मनजिंदर सिंह उर्फ मनी द्वारा दी गई लॉजिस्टिक सहायता के माध्यम से चलाई जा रही थी। उन्होंने आगे बताया कि गिरोह ने हाल ही में अपने विदेशी हैंडलरों के कहने पर मध्य प्रदेश के खरगोन शहर से पिस्तौलें खरीदी थीं।

उन्होंने बताया कि आगे की कार्रवाई के दौरान पुलिस टीम ने गिरोह के तीन और सदस्यों की पहचान अजै कुमार उर्फ बिल्ला निवासी शाहजहांपुर, विशाल निवासी सीनपुरा, कपूरथला और दोनेवाल के एक नाबालिग के रूप में की है। उन्होंने आगे बताया कि पुलिस टीम ने उनके कब्जे से एक और .32 बोर की पिस्तौल, तीन जिंदा कारतूस, और जुपिटर स्कूटर (पीबी-09-एके-8740), जिस पर वे यात्रा कर रहे थे, उसे भी बरामद किया है।

ये भी पढ़ें : Pathankot Crime News : पंजाब के लिए बड़ा खतरा, घुसपैठ की फिराक में आतंकवादी

ये भी पढ़ें : Punjab Political News : चंडीगढ़ पर पंजाब का दावा कमजोर हुआ : जाखड़