Aaj Samaj (आज समाज), Extortion From Street Vendors,पानीपत : सेक्टर 13-17 में पुराना महिला थाना की बिल्डिंग के पास रेहड़ी वालों से जबरन वसूली मामले में चौथे आरोपी इंद्र उर्फ मल्लो उर्फ इंद्रजीत निवासी बबैल को थाना सेक्टर 13-17 पुलिस ने शामिल जांच कर आरोपी से गहनता से पूछताछ की। आरोपी उक्त मामले में माननीय उच्च न्यायालय से अग्रिम जमानत पर है। पुलिस टीम ने आरोपी को वीरवार को मामले में शामिल जांच कर वसूली के पैसों में से उसके हिस्से में आई नकदी में से बचे 1000 रुपए आरोपी के कब्जे से बरामद करने के साथ ही गहनता से पूछताछ की।

आरोपी इंद्र उर्फ मल्लो उच्च न्यायालय से अग्रिम जमानत पर है

थाना सेक्टर 13-17 प्रभारी इंस्पेक्टर प्रवीण ने बताया कि उक्त मामले में तीन आरोपी अजय उर्फ मोनू, अमित उर्फ मिता निवासी बबैल व संतोख सिंह निवासी न्यू बौहली को गत दिनों गिरफ्तार कर उनके कब्जे से जबरन वसूली की नकदी में से बचे 900 रुपए व एक जनरेटर बरामद कर तीनों आरोपियों को न्यायालय में पेश कर जेल भेजा जा चुका है। पूछताछ में तीनों आरोपियों ने अपने साथी आरोपी इंद्र उर्फ मल्लो उर्फ इंद्रजीत निवासी बबैल व दो अन्य साथी आरोपियों के साथ मिलकर उक्त वारदात को अंजाम देने बारे स्वीकारा था। थाना सेक्टर 13-17 पुलिस ने आरोपी इंद्र उर्फ मल्लो की धरपकड़ के प्रयास शुरू कर दिए थे। गत दिनों पुलिस को जानकारी मिली आरोपी इंद्र उर्फ मल्लो उक्त मामले में उच्च न्यायालय से अग्रिम जमानत पर है। थाना सेक्टर 13-17 पुलिस ने वीरवार को आरोपी को मामले में शामिल जांच कर पूछताछ की।

यह है मामला

थाना सेक्टर 13-17 में सिपाही दिनेश ने शिकायत देकर केस दर्ज करवाया था। सिपाही दिनेश ने शिकायत में बताया था कि वह थाना किला व थाना सेक्टर 13-17 में सुरक्षा एजेंट तैनात है। उसको गुप्त सुत्रों के हवाले से जानकारी मिली है कि सेक्टर 13-17 में पुराने महिला थाना की विल्डिंग के पास जो लोग रेहड़ी लगाते है उनसे अमित उर्फ मीता पुत्र राजेंद्र, नितिन उर्फ कालू, इंद्रजीत उर्फ मल्लो, सुरजीत उर्फ मोटा, अजय उर्फ मोनू, निवासी बबैल व सरदार संतोख निवासी न्यू बौहली व उनके तीन चार अन्य साथी आरोपी मारपीट कर काफी दिनों से रंगदारी वसूली की वारदातों को अंजाम दे रहे है। जनरेटर की लाईट 50 रूपए में देने की आड में आरोपी रेहड़ी वालो को भगाने वा जान से मारने की धमकी देकर प्रति रेहड़ी 300 रूपए वसूली कर रहे है। जो पैसे नही देता आरोपी उससे मारपीट कर वहा से रेहड़ी हटवा देते है।

आरोपियों के भय के चलते कोई रेहड़ी वाला सामने आने को तैयार नहीं

रेहड़ी वालो ने मीडिया में इस संबंध में अपने ब्यान भी दिए है। आरोपियों के भय के चलते कोई रेहड़ी वाला सामने आने को तैयार नहीं है। पुलिस ने शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ थाना सेक्टर 13-17 में रंगदारी सहित अन्य धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी। इंस्पेक्टर प्रवीन ने बताया कि पुलिस अधीक्षक अजीत सिंह शेखावत ने अपराधियों को पहले ही कड़े व साफ शब्दों में चेतावनी दी हुई है कि रंगदारी सहित अन्य आपराधिक वारदातों व अपराधियों को किसी भी रूप में पनपने नही दिया जाएगा। रंगदारी की वारदातों में पहले भी जिला पुलिस द्वारा आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाइ अमल में लाई जा चुकी है। इस प्रकार का अपराध किसी के साथ घटीत हुआ है तो वह निसंकोच उसकी सूचना जिला पुलिस को दे।