Haryana Newsa(आज समाज)हिसार: हरियाणा में बदमाश बेखौफ हो रहे हैं। हिसार में एक और व्यापारी से 2 करोड़ की रंगदारी मांगने का मामला सामने आया है। आटो मार्केट में ही दो बड़ी घटना होने से व्यापारियों में खौफ है। अबकी बार हिसार की आॅटो मार्केट के भीम आटो मोबाइल के मालिक से दो करोड़ की रंगदारी मांगी गई है। दुकान के मालिक ने घटना की जानकारी पुलिस और व्यापार मंडल के प्रधान बजरंग दास गर्ग को दी है। एसपी ने दुकान संचालक से फोन पर बात की है और मामले में कार्रवाई शुरू कर दी है। यहां बता दें कि 2 दिन पहले ही नई आॅटो मार्केट में इनेलो नेता राम भगत गुप्ता के महेंद्रा शोरूम पर बदमाशों ने 30 राउंड फायर कर 5 करोड़ की फिरौती मांगी थी। पुलिस के अभी तक इस मामले में हाथ खाली है। पुलिस आरोपित के मोबाइल नंबर को ट्रेस करने में लगी हुई है।

रात 9 बजे धमकी भरी कॉल आई

दुकान मालिक ने बताया कि उनके पास सोमवार रात 9 बजे एक वाइस कॉल आई। वाट्सपर आए फोन को बेटे ने उठाया। वाट्सअप के कॉलर नाम महाकाल से आया। बेटे ने फोन मुझे पकड़ा दिया। इसके बाद जब मैंने फोन पर बात की तो उसने कहा मैं बोल रहा हूं। अभी महेंद्रा एजेंसी पर गोली चली थी। भाई तू भी 2 करोड़ रुपये तैयार कर ले। एक हफ्ते का समय है। एडवांस चलियों ना अगर एडंवास चलेगा तो राम-राम-राम। इसके बाद फोन काट दिया। हरियाणा व्यापार मंडल के प्रधान बजरंग दास गर्ग को रात में ही फोन कर दिया। इसके बाद एसपी को फोन कर घटना की जानकारी दी। पुलिस इस मामले में कार्रवाई में जुटी हुई है।

अलग-अलग गैंग सक्रिय

शहर में एक के बाद एक रंगदारी के मामले लगातार बड़ रहे है। सोमवार को बदमाशों ने आटो मार्केट स्थित महेंद्रा कार के शोरूम पर 30 राउंड फायर कर पर्ची फेंककर करोड़ की रंगदारी मांगी थी,अब मंगलवार की रात को बदमशों ने भीम आटो मोबाइल संचालक से दो करोड़ की रंगदारी मांग ली। दोनों मामलों में अलग – अलग गैंग का हाथ बताया जा रहा है। सूत्रों की माने तो बदमाशों ने शहर के चार अन्य कारोबारियों से भी रंगदारी मांगी हुई है, लेकिन ये कारोबारी डर के मारे खुलकर नहीं बोल रहे।

इनेलो नेता को दी गई सुरक्षा, ब्लैक कमांडो तैनात

न्यू आटो मार्केट में फायरिंग के मामले में मुख्यमंत्री नायब सैनी के हस्तक्षेप करने के बाद पुलिस ने शोरूम संचालक इनेलो के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राम भगत गुप्ता को सुरक्षा प्रदान कर दी है। राम भगत गुप्ता को तीन ब्लैक कमांडों दिए गए हैं। यह ब्लैक कमांडों 24 घंटे उनकी सुरक्षा में तैनात रहेंगे। वहीं इस मामले में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा और इनेलो महासचिव अभय सिंह चौटाला ने जल्द से जल्द आरोपितों को पकड़ने की मांग की है।