External Affairs Minister S Jaishankar: बांग्लादेश पीएम शेख हसीना ने कल अचानक किया भारत आने का अनुरोध, शाम को दिल्ली पहुंची

0
94
External Affairs Minister S Jaishankar: बांग्लादेश पीएम शेख हसीना ने किया था भारत आने का अनुरोध, कल शाम दिल्ली पहुंची
External Affairs Minister S Jaishankar: बांग्लादेश पीएम शेख हसीना ने किया था भारत आने का अनुरोध, कल शाम दिल्ली पहुंची

S Jaishankar In Rajyasabha On Bangladesh Situation, (आज समाज), नई दिल्ली: बांग्लादेश में हिंसा का दौर आज भी जारी है। विदेश मंत्री एस जयशंकर ने आज यहां संसद स्थिति की जानकारी दी। उन्होंने राज्यसभा में कहा कि पांच अगस्त को कर्फ्यू के बावजूद बांग्लादेश की राजधानी ढाका में प्रदर्शनकारी जमा हो गए और उन्होंने उग्र प्रदर्शन किया। जयशंकर ने बताया, हमारी समझ यह है कि सुरक्षा प्रतिष्ठान के नेताओं के साथ बैठक के बाद, बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने स्पष्ट रूप से इस्तीफा देने का फैसला लिया।

कल शाम दिल्ली पहुंची शेख हसीना : जयशंकर

विदेश मंत्री ने बताया कि बहुत कम समय में, शेख हसीना ने भारत आने के लिए मंजूरी का अनुरोध किया। इसी के साथ बांग्लादेश के अधिकारियों से भी हमें उड़ान मंजूरी के लिए अनुरोध प्राप्त हुआ। इसके बाद शेख हसीना कल शाम को दिल्ली पहुंचीं।

बांग्लादेश में 19 हजार भारतीय

जयशंकर ने कहा, ‘हम अपने राजनयिक मिशनों के माध्यम से बांग्लादेश में भारतीय समुदाय के साथ निकट और निरंतर संपर्क में हैं। उन्होंने बताया कि एक अनुमान के अनुसार बांग्लादेश में 19 हजार भारतीय नागरिक रहते हैं, जिनमें से करीब 9000 हजार छात्र हैं। उन्होंने बताया कि बड़ी संख्या में छात्र जुलाई में वापस आ गए थे।

अल्पसंख्यकों को बनाया जा रहा निशाना

विदेश मंत्री ने बताया कि शेख हसीना के प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा देने और देश छोड़ने के बाद भी प्रदर्शनकारी ढाका की सड़कों पर डटे हुए हैं। वहां अब भी पुलिस के ऊपर भी हमले किए जा रहे हैं। अल्पसंख्यकों को निशाना बनाया जा रहा है। उन्होंने कहा, हम अल्पसंख्यकों की स्थिति की निगरानी कर रहे हैं।

जानें सर्वदलीय बैठक में क्या हुआ

बांग्लादेश मुद्दे पर चर्चा के  इससे पहले आज सर्वदलीय बैठक बुलाई गई जिसमें लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने भारत की विदेश नीति के भविष्य को लेकर, खास तौर पर बांग्लादेश में हाल ही में हुई घटनाओं के मद्देनजर चिंता जताई। सरकार द्वारा जानकारी दिए जाने के बाद राहुल ने राष्ट्र हित में उठाए कदमों के प्रति अपना समर्थन जताया। उन्होंने यह भी सवाल उठाया कि क्या इस घटना में विदेशी ताकतें शामिल थीं। उन्होंने बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों की स्थिति के बारे में चिंता जताई, जिसमें उनकी संपत्तियों पर हमलों की रिपोर्टें हैं।