विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने पाक प्रधानमंत्री इमरान खान द्वारा न्यूयॉर्क टाइम्स में लिखे गए लेख पर बयान देते हुए कहा कि उनके पास किसी लेख को पड़ने का टाइम नहीं है। बता दें कि इमरान खान ने लेख में कश्मीर मुद्दे को उठाते हुए पुरे विश्व को इसका परिणाम भुगतने की धमकी दी है।
ब्रसेल्स में पोलिटिको को दिए एक साक्षात्कार में जयशंकर ने यह भी कहा कि ‘आने वाले दिनों में’ पूरे कश्मीर में सुरक्षा प्रतिबंधों में ढील दी जाएगी। इमरान ने लेख में इस्लामाबाद और नई दिल्ली के बीच संवाद के मुद्दे को उठाया है। इस पर जयशंकर ने कहा पाकिस्तान आतंकवाद का खुलेआम इस्तेमाल कर रहा है और जब तक वह इसकी वित्तीय मदद पर और आतंकी समूहों की भर्ती पर रोक नहीं लगाता तब तक उसके साथ बातचीत की कोई गुंजाइश नहीं है।