Aaj Samaj (आज समाज), Extension Lecturers Association , नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़:
एक्सटेंशन लेक्चरर्स एसोसिएशन का एक प्रतिनिधिमंडल राज्य प्रधान ईश्वर सिंह के नेतृत्व में पूर्व कैबिनेट मंत्री रामबिलाश शर्मा ओर समाज सेवी दिनकर बोहरा से उनके निवास स्थान सतनाली में मिला और एसोसिएशन सदस्यों ने पूर्व कैबिनेट मंत्री रामबिलाश शर्मा और दिनकर बोहरा का एक्सटेंशन लेक्चरर्स की मांग को पूरा करवाने के लिए धन्यवाद दिया।

प्रोफेसर बिजेन्द्र सिंह ने पूर्व कैबिनेट मंत्री रामबिलाश शर्मा को शॉल भेंट करते हुए उनका अभिनन्दन किया। राज्य प्रधान ईश्वर सिंह ने बताया कि दो हजार एक्सटेंशन लेक्चरर्स के पच्चीस हजार से सतावन हजार सात सौ सैलरी करवाने में पूर्व कैबिनेट मंत्री रामबिलाश शर्मा का बहुत बड़ा योगदान था। इसके अलावा सेकड़ो नेट/पीएचडी कार्यरत एक्सटेंशन लेक्चरर्स को हरियाणा सरकार के द्वारा 4 मार्च,2020 की पालिसी में शामिल करवाने में भी पूर्व कैबिनेट मंत्री रामबिलाश शर्मा का पूरा योगदान रहा है।

मीटिंग में उपस्थित सभी सदस्यों को पूर्व कैबिनेट मंत्री रामबिलाश शर्मा ने कहा कि वह उच्चतर शिक्षा मंत्री मूलचंद शर्मा से एक्सटेंशन लेक्चरर्स को नियमित करने की मांग उठाएंगे ओर जल्द ही उच्चतर शिक्षा मंत्री मूलचंद शर्मा से चंडीगढ़ में एसोसिएशन सदस्यों की मीटिंग करवाएंगे। इस अवसर पर डॉ. अशोक, डॉ. विनोद, महेश, डॉ. अंजू, डॉ. कुसुम आदि गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें  : Christmas Day : श्रीकृष्णा ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूट में क्रिसमस डे अवसर पर हुआ विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन