Aaj Samaj (आज समाज),Arya College Panipat,पानीपत : आज आर्य कॉलेज की एनएसएस इकाई द्वारा अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस की पूर्व संध्या पर पर विस्तार व्याख्यान का आयोजन करवाया गया। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के तौर पर मोटिवेशनल स्पीकर मनीषा आहूजा ने शिरकत की। एन.एस.एस अधिकारी प्रो. विवेक गुप्ता व डॉ. मनीषा डुडेजा ने मुख्य वक्ता का कॉलेज प्रांगण में पहुंचने पर पौधा देकर स्वागत कर आभार व्यक्त किया। मुख्य वक्ता मनीषा आहूजा ने लड़कियों को महिला सशक्तिकरण का असली मतलब बताया। सशक्तिकरण का अर्थ है आश्वस्त रहें और अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए कड़ी मेहनत करें। आपको विनम्र होना चाहिए और एक महिला के बुनियादी गुणों धैर्य, देखभाल, विनम्रता आदि को अपनाना चाहिए। उन्होंने कहा कि वक्त के साथ समाज में महिला सशक्तिकरण के मायने भी बदलते रहते हैं। पहले की तुलना में आज के दौर में महिलाएं काफी सशक्त हैं, उन्होंने हर क्षेत्र में आगे बढ़कर खुद को साबित किया है। आज भी कई क्षेत्रों में महिलाओं की भागीदारी कम है। वित्तीय रूप से आत्मनिर्भर होने के साथ-साथ अपने फैसले स्वयं करना, शिक्षा और करियर चुनने की स्वतंत्रता जैसे आज भी ऐसे कई विषय हैं, जिन पर महिला सशक्तिकरण की दृष्टि से काम करने की जरूरत है। इस अवसर पर सभी स्टाफ सदस्य मौजूद रहे।
- Principal Pratima Sharma : लक्ष्य बहुत ऊंचा था और चुनौतियां बहुत बड़ी, परंतु हौसला उससे भी बड़ा था : प्रतिमा शर्मा
- Jyoti Sharma Submitted Her Resignation : अविश्वास प्रस्ताव के चलते पानीपत जिला परिषद की चेयरपर्सन ज्योति शर्मा ने सौंपा इस्तीफा
- Connect With Us: Twitter Facebook