Aaj Samaj (आज समाज), Extension Lecture Organized In IB College, पानीपत :  जीटी रोड स्थित स्थानीय आई.बी. स्नातकोत्तर महाविद्यालय, पानीपत में महिला प्रकोष्ठ व कानूनी साक्षरता प्रकोष्ठ के संयुक्त तत्वावधान में एक एक्सटेंशन लेक्चर का आयोजन किया गया। इस एक्सटेंशन लेक्चर का विषय “स्वास्थ्य और स्वच्छता संबंधी मुद्दों के प्रति जागरूकता” था। मिस पूनम पूनिया (वूमेन एंड हेल्थ एडवाइजर,पानीपत) के द्वारा यह व्याख्यान प्रस्तुत किया गया। उन्होंने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि उन्हें अपने स्वास्थ्य संबंधी हर विषय पर गहराई से विचार करना होगा और उन्होंने यह भी बताया कि किस प्रकार महिलाएं माहवारी के दौरान होने वाली बीमारियों से अपना बचाव कर सकती हैं।

स्वास्थ्य ही मनुष्य की सबसे बड़ी पूंजी

इस अवसर पर कॉलेज के प्राचार्य डॉ अजय कुमार गर्ग ने कहा कि विद्यार्थियों को इस बदलते हुए परिवेश में अपने स्वास्थ्य का पूर्ण रूप से ध्यान रखना चाहिए और उन्होंने यह भी कहा कि स्वास्थ्य ही मनुष्य की सबसे बड़ी पूंजी है। स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मन का निवास होता है। महिला प्रकोष्ठ की संयोजिका डॉ. किरण मदान ने विद्यार्थियों को इस सफल आयोजन पर बधाई दी और कहा कि बदलते हुए समय की वजह से आज मनुष्य अपने स्वास्थ्य के प्रति कम जागरूक है। समय की मांग है कि हर मनुष्य को अपने स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखना होगा। कानूनी साक्षरता प्रकोष्ठ की प्रभारी डॉ.पूनम मदान ने मुख्य वक्ता का धन्यवाद करते हुए अपने विचार सांझा किए और कहा कि स्वस्थ व्यक्ति ही समाज की उन्नति करता है। बाहरी तत्वों का सामना करने के लिए और सफलतापूर्वक अपने कर्तव्यों का पालन करने के लिए स्वस्थ जीवन बहुत आवश्यक है। मंच का संचालन प्रो. रितिका जताना ने किया। इस अवसर पर डॉ निधि, प्रो.खुशबू, प्रो. करूणा सचदेवा का विशेष योगदान रहा।