आज समाज डिजिटल, मोहाली:
पंजाब राज्य पशु चिकित्सा परिषद ने पशुधन भवन में 30 नवनियुक्त पशु चिकित्सा अधिकारियों के लिए तीन दिवसीय विस्तार प्रशिक्षण का आयोजन किया। गुरु अंगद देव पशु चिकित्सा और पशु विज्ञान विश्वविद्यालय, विस्तार प्रशिक्षण संस्थान निलोखेड़ी और पशुपालन विभाग पंजाब के विस्तार विशेषज्ञों ने विभिन्न विषयों पर पशु चिकित्सा अधिकारियों को व्याख्यान दिया ताकि वे प्रसार के विभिन्न तरीकों के बारे में जान सकें। नीतियों और कार्यक्रमों को अगले स्तर पर ले जाएं । प्रशिक्षण का औपचारिक उद्घाटन डॉ. सरबजीत सिंह रंधावा अध्यक्ष, डॉ. सदस्य गुरिंदर सिंह और डॉ. नरेश कोचर के अलावा पंजाब राज्य पशु चिकित्सा परिषद के रजिस्ट्रार डॉ. एचएस कहलों के निदेशक पशुपालन और डॉ. गुरु अंगद देव पशु चिकित्सा एवं पशु विज्ञान विश्वविद्यालय के पूर्व प्रसार निदेशक हरीश वर्मा ने दीप प्रज्जवलित किया। इस अवसर पर डॉ. रंधावा ने पशु चिकित्सकों से समय की पाबंदी की आदत अपनाने और राज्य की बेहतरी के लिए पशुपालकों को ईमानदार और सौहार्दपूर्ण सेवाएं प्रदान करने की अपील की।