DFSC Aditya Kaushik Panipat : नवम्बर माह में मिलने वाले सरसों तेल की बढाई समय अवधि

0
184

Aaj Samaj (आज समाज),DFSC Aditya Kaushik Panipat,पानीपत : जिलाभर में राशन की सरकारी दुकानों पर माह नवम्बर के दौरान सरसों के तेल से वंचित रहे पात्र परिवारों को दिसम्बर माह में नवम्बर माह का भी सरसों तेल वितरित किया जाएगा, इसके लिए लाभार्थी को अलग-अलग बायोमेट्रिक पंच करना पड़ेगा। डीएफएससी आदित्य कौशिक ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला में जो लाभार्थी नवम्बर माह के लिए आवंटित सरसों तेल प्राप्त करने वंचित रह गए थे, ऐसे पात्र लाभार्थियों को दिसम्बर माह में दोनों माह का तेल प्रदान किया जाएगा।

Connect With Us: Twitter Facebook