आज समाज डिजिटल, पानीपत:
Extempore Competition: जीटी रोड स्थित आईबी स्नातकोत्तर महाविद्यालय में बीकॉम द्वितीय वर्ष के विद्यार्थियों के लिए एक्सटेंपोर प्रतियोगिता करवाई गई । इस प्रतियोगिता में कुल 21 विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. अजय कुमार गर्ग ने कहा कि आज के प्रतियोगिता वाले युग में पढ़ाई के साथ-साथ विद्यार्थियों में पब्लिक स्पीकिंग जैसी स्किल्स का होना अति आवश्यक है। उन्होंने यह भी कहा कि एग्जामपुर जैसी प्रतियोगिताएं करवाने से विद्यार्थियों का आत्मविश्वास तो विकसित होता ही है इसके अलावा अलग-अलग विषयो पर उनका ज्ञान भी विकसित होता है। Extempore Competition
Read Also : हरिद्वार पर माता मनसा देवी के दर्शन न किए तो यात्रा अधूरी
तार्किक सोच एवं सोचने की क्षमता होती है विकसित
इसी अवसर पर वाणिज्य एवं प्रबंधन विभाग अध्यक्ष डॉ. सुनित शर्मा जी ने कहा कि एक्सटेंपोर प्रतियोगिता में विद्यार्थियों को मौके पर ही बोलने के लिए विषय दिया जाता है और विद्यार्थी कुछ ही मिनटों में उसी विषय को तैयार कर अपने विचार प्रस्तुत करते हैं। Extempore Competition इससे विद्यार्थियों की तार्किक सोच एवं सोचने की क्षमता विकसित होती है। उन्होंने यह भी कहा कि हमारा महाविद्यालय समय-समय पर प्रत्येक कक्षा के लिए ऐसी रचनात्मक एवं ज्ञानवर्धक क्रियाएं करवाता रहता है। इस प्रतियोगिता का संचालन बीकॉम द्वितीय वर्ष की मेंटोर प्रो. मनीत कौर ने किया। इस प्रतियोगिता में आरती सैनी ने प्रथम स्थान, अंजलि एवं कृतिका ने द्वितीय स्थान, पल्लवी ने तृतीय स्थान एवं ऋतिक गोयल ने सांत्वना पुरुस्कार ग्रहण किया। विजेताओं को शुभकामनाओं के साथ प्रमाण पत्र से सम्मानित किया गया। Extempore Competition
Read Also : Share Market Update Today 31 March 2022 सेंसेक्स में 70 अंकों की तेजी, निफ्टी 20 शेयर गिरावट में