नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़:

  • बोले रमेश तंवर का निधन रमेश के परिवार के साथ-साथ मेरी व्यक्तिगत क्षति

जब पूर्व मंत्री प्रो. रामबिलास शर्मा हुए भावुक, रविवार को पूर्व शिक्षा मंत्री प्रो. रामबिलास शर्मा अपने लंबे समय तक पीएसओ रहे रमेश तंवर के निधन पर उनके आवास देवसर शोक करने पहुंचे तो वें रमेश तंवर द्वारा उनके साथ बिताए गए वक्त को याद कर भावुक हो गए और उनका गला भर आया। श्री शर्मा ने कहा कि रमेश तंवर अपने दायित्व को लेकर बहुत जिम्मेवार अधिकारी थे। रमेश तंवर मेरे साथ सिपाही से लेकर सब इंस्पेक्टर तक ड्यूटी पर रहा था।

रमेश तंवर के परिवार का और मेरे परिवार का लगभग 40 वर्ष से आना जाना था उनका निधन मेरी व्यक्तिगत क्षति है। पूर्व शिक्षा मंत्री रामबिलास शर्मा ने रमेश तंवर के परिजनों को ढांढस भी बधाया और कहा कि बेशक रमेश तंवर आज इस दूनियां में नही है लेकीन रमेश तंवर के परिवार के लिए मेरे दरवाजे हमेशा खुले है। उल्लेखनीय है कि रमेश तंवर का शनिवार को हिसार के एक निजी अस्पताल में निधन हो गया। रमेश तंवर पूर्व शिक्षा मंत्री रामबिलास शर्मा के साथ वर्ष 1987 के मंत्री काल वर्ष 1996 के मंत्री काल व 2013 से लेकर 2019 तक पीएससो रहा था। पूर्व शिक्षा मंत्री रामबिलास शर्मा ने रमेश तंवर के परिजनों को ढांढस भी बधाया।

ये भी पढ़े: जेजेपी को खड़ा करने में कैथल का अहम योगदान: दिग्विजय चौटाला

Connect With Us: Twitter Facebook