US Tariff Policy : भारत से अमेरिका में होने वाले निर्यात में आ सकती है गिरावट

0
78
US Tariff Policy : भारत से अमेरिका में होने वाले निर्यात में आ सकती है गिरावट
US Tariff Policy : भारत से अमेरिका में होने वाले निर्यात में आ सकती है गिरावट

अमेरिका ने किया है भारत पर पारस्परिक टैरिफ लगाने का निर्णय

US Tariff Policy (आज समाज), बिजनेस डेस्क : अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने यह घोषणा की है कि वह दो अप्रैल से भारतीय उत्पादों पर पारस्परिक टैरिफ वसूल करेगा। हालांकि भारत की तरफ से इस मुद्दे का हल करने के लिए अमेरिका के साथ लगातार बातचीत जारी है लेकिर अभी तक अमेरिका की तरफ से इस फैसले को लेकर किसी तरह का बदलाव करने की घोषणा नहीं की गई है।

इसका अभिप्राय यह हुआ कि अमेरिका भारत से आने वााले दिनों में उसी के हिसाब से उत्पादों पर टैरिफ वसूल करेगा। यदि ऐसा होता है तो या तो भारत को अपने टैरिफ घटाने पड़ेंगे या फिर अमेरिका को पहले से कहीं अधिक टैरिफ चुकाने के लिए भारत को तैयार रहना होगा। इसी बीच एसबीआई ने अमेरिका द्वारा नई टैरिफ नीति से ग्लोबल ट्रेड पर असर पड़ने की संभावना जताई है।

स्टील और एल्युनिनियम पर लगाया ऊंचा टैरिफ

अमेरिका की डोनाल्ड ट्रंप सरकार ने अपनी नई टैरिफ पॉलिसी के तहत स्टील और एल्युमिनियम पर 25% टैरिफ लगाया गया है, जिससे ग्लोबल ट्रेड पर असर पड़ने की संभावना है। एसबीआई रिसर्च की ताजा रिपोर्ट के मुताबिक अमेरिका की अर्थव्यवस्था लंबे समय से धीमी रफ्तार से बढ़ रही है, और इसकी टैरिफ और ट्रेड पॉलिसी में अचानक आए बदलावों से ग्लोबल ट्रेड में उथल-पुथल देखी जा सकती है। रिपोर्ट में कहा गया है कि इन फैक्टर्स की वजह से भारत से अमेरिका को होने वाले एक्सपोर्ट में 3-3.5% की गिरावट आ सकती है। लेकिन भारत ने अपनी एक्सपोर्ट स्ट्रैटजी को मजबूत किया है, जिससे संभावित निगेटिव असर को कम किया जा सकता है.

अमेरिका की जीडीपी ग्रोथ में गिरावट के संकेत

रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि अमेरिकी एक्सपोर्ट और कंजम्प्शन में गिरावट देखी जा रही है। टोटल वैल्यू एडेड में कमी हो रही है और प्रोडक्टिविटी ग्रोथ में गिरावट दर्ज की गई है। अमेरिकी अर्थव्यवस्था में ऊंची लेबर कॉस्ट नए इनवेस्टमेंट प्लान्स पर बुरा असर डाल सकती है।

निर्यात में 3-3.5% की गिरावट आ सकती है

रिपोर्ट के मुताबिक भारत से अमेरिका को होने वाले एक्सपोर्ट में 3-3.5% की गिरावट आ सकती है। हालांकि भारत ने अपने एक्सपोर्ट को डायवर्सिफाई किया है और नए बाजारों की तलाश की है, जिससे इस असर को कम किया जा सकता है। भारत के एक्सपोर्ट का नया रूट यूरोप से होते हुए पश्चिम एशिया के जरिए अमेरिका तक बनाया जा रहा है। रिपोर्ट के मुताबिक भारत की अर्थव्यवस्था ग्लोबल लेवल पर सामने आ रही चुनौतियों के बावजूद मजबूती से आगे बढ़ रही है।

ये भी पढ़ें : Gold-Silver Price Update : सोने और चांदी के दाम में गिरावट जारी

ये भी पढ़ें : DA Increase of employees : अगले सप्ताह बढ़ सकता है कर्मचारियों का डीए