नई दिल्ली। निर्यातकों को 4 फीसदी से कम ब्याज पर विदेशी मुद्रा में कर्ज मुहैया कराने के लिए नए मानदंड जारी किए जाएंगे। इस बात की जानकारी वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल ने गुरूवार को दी। उन्होंने कहा कि हम निर्यात कर्ज में गिरावट से चिंतित हैं। इस बैठक में विभिन्न उद्योग संघ के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। गोयल ने कहा कि उन्होंने इस मुद्दे पर भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से चर्चा की है।
गोयल ने कहा, ‘मुझे बहुत चिंता है कि निर्यात कर्ज में गिरावट आई है। मैं आपको आश्वासन दे सकता हूं, बहुत जल्द, हम एमएसएमई को विशेष रूप से समर्थन देने के लिए एक कार्यक्रम तैयार करेंगे और विदेशी मुद्रा में निर्यात कर्ज को बहुत प्रतिस्पर्धी दरों पर उपलब्ध कराएंगे – जोकि चार फीसदी तक होगी।’
Home अर्थव्यवस्था Exporters will be provided loans available in foreign currency at low interest:...
Sign in
Welcome! Log into your account
Forgot your password? Get help
Password recovery
Recover your password
A password will be e-mailed to you.