किन्नौर में पैदा होगा एक्सपोर्ट क्वालिटी का सेब

0
398

केंद्र सरकार ने 50 करोड़ रुपए का प्रोजेक्ट किया मंजूर
आज समाज डिजिटल, शिमला:
प्रदेश के जनजातीय जिला किन्नौर में एक्सपोर्ट क्वालिटी का सेब तैयार किया जाएगा। इसके लिए केंद्र सरकार ने हिमाचल के लिए 50 करोड़ रुपए का एक प्रोजेक्ट मंजूर किया है। प्रोजेक्ट के तहत किन्नौर जिला को सेब विकास के लिए एक क्लस्टर के रूप में विकसित किया जाएगा। यह जानकारी बागवानी मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर ने शुक्रवार को विधानसभा में एक विशेष वक्तव्य के दौरान दी। बागवानी मंत्री ने कहा कि कृषि मंत्रालय ने देश के 9 राज्यों के लिए यह प्रोजेक्ट मंजूर किया है, जिसमें हिमाचल भी शामिल है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने केंद्र से दो प्रोजेक्ट मंजूर किए जाने का मामला उठाया था। इसमें से एक प्रोजेक्ट को मंजूरी दे दी गई है और केंद्र सरकार ने जल्द प्रदेश के लिए दूसरा प्रोजेक्ट मंजूर करने का आश्वासन दिया है। उन्होंने बताया कि इस प्रोजेक्ट से किन्नौर में एक्सपोर्ट क्वालिटी का सेब तैयार किया जाएगा, जिससे प्रदेश के उत्पाद विदेशों में निर्यात हो सके और विदेशी मुद्रा प्राप्त हो सके। कलस्टर विकास के इस कार्यक्रम के लिए एचपीएमसी को बतौर कलस्टर विकास एजेंसी का कार्य सौंपा गया है। महेंद्र सिंह ने बताया कि इस प्रोजेक्ट में सोइल टैस्टिंग, पत्ता विश्लेषण, प्लांट हेल्थ क्लीनिक सुविधाएं स्थापित की जाएगी। इसके अलावा इसमें एकीकृत रोग कीट प्रबंधन कार्य किए जाएंगे। इसमें पैक हाउस, प्रोसेसिंग यूनिट भी स्थापित की जाएगी। सेब की मार्केटिंग के लिए मार्केट यार्ड अपग्रेड किए जाएंगे। मार्केटिंग के लिए सेब की किन्नौर एप्पल के नाम से ब्रांडिंग की जाएगी, ताकि इसकी बिक्री को बढ़ावा मिल सके। इन कार्यों के लिए कृषक उत्पादक समूह का गठन भी करवाया जाएगा।