वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल बोले- निर्यात का आंकड़ा 750 अरब डॉलर के पार रहने की उम्मीद

0
702
Export Figure in Current Financial Year

आज समाज डिजिटल, (Export Figure in Current Financial Year) : चालू वित्त वर्ष में निर्यात का आंकड़ा 750 अरब डॉलर के पार रह सकता है। इससे पहले वित्त वर्ष 2021-22 में देश ने गुड्स एक्सपोर्ट में रिकॉर्ड बनाया था। यह बात केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल (Union Minister Piyush Goyal) ने कही है। उन्होंने कहा कि दुनियाभर में आर्थिक स्तर पर अनिश्चिताओं के बादल छाए हुए हैं, इसके बावजूद देश का गुड्स एंड सर्विस एक्सपोर्ट लगातार बढ़ रहा है।

पीयूष गोयल ने बताया कि वित्त वर्ष 2021-22 में देश का वस्तु निर्यात 422 अरब डॉलर का था जबकि सेवाओं यानी सर्विसेस का एक्सपोर्ट 254 अरब डॉलर तक पहुंच गया था। इसी के साथ उस साल देश का गुड्स एंड सर्विस एक्सपोर्ट 676 अरब डॉलर रहा था।

मांग गिरने के बावजूद निर्यात बढ़ने की उम्मीद 

पीयूष गोयल ने शनिवार को ‘रायसीना डायलॉग 2023’ सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा, “हमने पिछले वित्त वर्ष में गुड्स एंड सर्विस एक्सपोर्ट में 650 अरब डॉलर का आंकड़ा पार किया था। इस साल हम इससे भी बड़े आंकड़े का लक्ष्य बना रहे हैं। हम पिछले साल के आंकड़े को पार कर चुके हैं।

अब 750 अरब डॉलर के आंकड़े को पार करने की उम्मीद कर रहे हैं।” हालांकि बीते कुछ वक्त में वैश्विक मांग में मंदी आई है। इसका असर भारत के एक्सपोर्ट पर भी पड़ा है। ये लगातार दूसरे महीने जनवरी में 6.6 प्रतिशत गिरकर 32.91 अरब डॉलर रहा है।

2030 तक 2 लाख करोड़ होगा एक्सपोर्ट

इस वित्त वर्ष 2022-23 में अप्रैल से जनवरी के दौरान देश से गुड्स का एक्सपोर्ट 8.5 प्रतिशत वृद्धि के साथ 369.25 अरब डॉलर हो गया जबकि सर्विस एक्सपोर्ट इस दौरान 272 अरब डॉलर रहने का अनुमान है। केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने उम्मीद जताई कि वर्ष 2030 तक भारत का गुड्स एंड सर्विस एक्सपोर्ट 2,000 अरब डॉलर यानी 2 लाख करोड़ डॉलर के पार तक पहुंच जाएगा।

ये भी पढ़ें : लगातार चौथे सप्ताह देश के विदेशी मुद्रा भंडार में गिरावट, 32.5 करोड़ डॉलर घटकर 560.942 अरब डॉलर रह गया

ये भी पढ़ें : आरबीआई ने इस सहकारी बैंक पर लगाए प्रतिबंध, ग्राहक सिर्फ 5000 रुपए ही निकाल पाएंगे

ये भी पढ़ें : अडानी-हिंडनबर्ग मामले की जांच के लिए बनेगी विशेषज्ञ कमेटी, सुप्रीम कोर्ट ने दिया आदेश, सेबी को भी 2 महीने में देनी होगी रिपोर्ट

ये भी पढ़ें : Google ने बंद किए चीन, रूस और ईरान से जुड़े 7500 से अधिक यू-ट्यूब चैनल, जानिए वजह

Connect With Us: Twitter Facebook