Amritsar Crime News : अजनाला पुलिस थाने से कुछ दूरी पर मिले विस्फोटक

0
90
Amritsar Crime News : अजनाला पुलिस थाने से कुछ दूरी पर मिले विस्फोटक
Amritsar Crime News : अजनाला पुलिस थाने से कुछ दूरी पर मिले विस्फोटक

पुलिस ने विस्फोटक जब्त कर जांच शुरू की, आसपास की सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस

Amritsar Crime News (आज समाज), अमृतसर : अमृतसर के अंतर्गत आते अजनाला में पुलिस थाने के नजदीक विस्फोटक मिलने से हड़कंप मच गया। दरअसल इन विस्फोटकों को सबसे पहले वहां से गुजर रहे लोगों ने देखा। गनीमत यह रही की किसी ने इन विस्फोटकों के साथ छेड़छाड़ नहीं की। लोगों ने इसकी सूचना सीधे पुलिस थाने में दी।

सूचना मिलने के बाद थाना पुलिस तुरंत विस्फोट निरोधी दस्ते को लेकर मौके पर पहुंची और विस्फोटकों को जब्त कर लिया। बताया जा रहा है कि जो आईईडी पुलिस ने जब्त की है उसमें विस्फोटक काफी ज्यादा था। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगालने शुरू कर दिए हैं। बता दें कि पहले मोहाली फिर तरणतारण और अब अमृतसर के अजनाला थाने के बाहर आईईडी रखना सुरक्षा एजेंसी के लिए चुनौती है।

पाकिस्तान से कनेक्शन जुड़ने की उम्मीद

एसएसपी चरणजीत सिंह ने बताया कि पुलिस ने अभी तक जो सीसीटीवी फुटेज खंगाली है उससे यह स्पष्ट हो गया है कि दो बाइक सवार युवकों ने इसे रात करीब 10 बजे थाने के बाहर रखा था। उन्होंने कहा कि हमने जांच तेज कर दी ताकि जल्द से जल्द आरोपियों को गिरफ्तार किया जा सके। एसएसपी ने बताया कि भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा पर स्थित देश के आखिरी थाने अजनाला के बाहर मिली आईईडी का मैकेनिज्म जानने में पुलिस और सेना के विशेषज्ञ लगे हैं। इतना पता चला है कि यह विस्फोटक काफी खतरनाक था।

ये भी पढ़ें : Punjab CM News : किसानों को रोकने के बजाय केंद्र उनके मुद्दे हल करे : मान

ये भी पढ़ें : Punjab Political News : उपचुनाव से मजबूत हुई आप, कांग्रेस से छीनी तीन सीट

उन्होंने कहा कि इस मामले के तार पाकिस्तान से जुड़ने की पूरी संभावना है। हो सकता है कि यह विस्फोटक ड्रोन के माध्यम से पाकिस्तान से मंगवाए गए हों। उन्होंने बताया कि प्रदेश में इससे पहले मोहाली और तरनतारन में भी पुलिस को निशाना बनाने के लिए इस तरह के विस्फोटकों का इस्तेमाल किया गया है। हो सकता है कि इस बार आंतकी अजनाला पुलिस को निशाना बनाने की फिराक में थे।

ये भी पढ़ें : Amritsar Crime News : यात्री ने अंडरवियर में छुपा रखा था करोड़ों का सोना

ये भी पढ़ें : Punjab Political News : जनता ने भाजपा को आईना दिखाया : राजा वड़िंग