अलसुबह करीब 3.15 पर हुआ धमाका, घरों से बाहर निकल आए लोग
Amritsar Crime News (आज समाज), अमृतसर : पिछले कई दिनों से पंजाब में पुलिस चौकी और थानों को निशाना बनाने का क्रम जारी है। इन धमाकों के पीछे आतंकी संगठनों के वे सरगना काम कर रहे हैं जो विदेशों में बैठे हुए हैं। इसी कड़ी में आज सुबह करीब 3.15 मिनट पर अमृतसर के थाना इस्लामाबाद के बाहर जोरदार धमाका हुआ। धमाका होने के बाद पुलिसकर्मी और आसपास के घरों के लोग तुरंत बाहर निकल आए।
धमाके के तुरंत बाद पुलिस कर्मियों ने थाने के गेट बंद कर दिए और अलर्ट हो गए। वहीं धमाके की सूचना मिलते ही पुलिस अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए और जांच शुरू कर दी। अमृतसर के पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने कहा कि एक आवाज आई थी। मामले की जांच की जा रही है।
पुलिस भी कर रही कार्रवाई
पिछले दिनों नवांशहर पुलिस चौकी पर हुए ग्रेनेड हमले के आरोपियों को दो दिन पहले पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था।
पूछताछ के दौरान आरोपियों ने यह भी कबूला कि वे खालिस्तान जिंदाबाद फोर्स (केजेडएफ) के लिए काम करते थे। यह सफलता काउंटर इंटेलिजेंस (सीआई) जालंधर ने एसबीएसनगर जिला पुलिस के साथ मिलकर हासिल की थी।
पंजाब पुलिस के डायरेक्टर जनरल (डीजीपी) गौरव यादव ने गिरफ्तार व्यक्तियों की पहचान युगप्रीत सिंह उर्फ युवी, जसकरन सिंह उर्फ शाह निवासी जगोतीया और हरजोत सिंह उर्फ जोत निवासी दुगला मोहल्ला, राहों के रूप में की है। उन्होंने बताया कि पुलिस टीमों ने उनके कब्जे से दो हथियार – एक देसी पिस्तौल और एक रिवॉल्वर – सहित छह जिंदा कारतूस बरामद किए थे।
ये भी पढ़ें : Punjab Weather Update : पंजाब में जारी शीतलहर का असर, रातें हुई बेहद सर्द
ये भी पढ़ें : Punjab CM News : श्री गुरु तेग बहादुर जी का बलिदान अद्वितीय : सीएम