Explosion in Taran Taran, 2 killed and one injured: तरन तारन में विस्फोट, 2 की मौत और एक घायल

0
295

चंडीगढ़। पंजाब इलाके में संदिग्ध स्थिति में विस्फोट हुआ जिसमें दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। यह विस्फोट एक खेत में सुबह के समय हुआ है। पंजाब के तरण तारण जिले में गुरुवार तड़के एक खेत में विस्फोट होने से दो लोग मारे गए, जबकि एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया। एक पुलिस अधिकारी ने आईएएनएस को बताया कि वे पंडोरी गोला गांव में जमीन खोद रहे थे, तभी ये विस्फोट हुआ। सभी पीड़ित स्थानीय निवासी हैं और घायल को नजदीकी अस्पताल में भती कराया गया है। अधिकारी ने बताया कि विस्फोट के पीछे के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है।