Explosion in Sialkot At Pakistan मिसाइल टेस्ट के दौरान पाकिस्तान के सियालकोट मै हुआ बड़ा धमाका

0
580
Explosion in Sialkot At Pakistan

Explosion in Sialkot At Pakistan मिसाइल टेस्ट के दौरान पाकिस्तान के सियालकोट मै हुआ बड़ा धमाका

आज समाज डिजिटल, इस्लामाबाद:

Explosion in Sialkot At Pakistan : पाकिस्तान के सियालकोट में एक बड़ा विस्फोट हो गया है , जानकारी के मुताबिक विस्फोट इतना जबरदस्त हुआ की आवाज दूर -दूर तक  सुनाई दी। मीडिया रिपोर्टों के अनुसार उत्तरी पाकिस्तान के सियालकोट स्थित सैन्य अड्डे पर एक नहीं बल्कि कई धमाके हुए हैं। बताया जा रहा है कि जहां धमाका हुआ है वहां एक गोला बारूद भंडारण क्षेत्र है।

पीएल-15 के टेस्ट के दौरान यह हादसा

लोकल मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक पाकिस्तान सेना की एक मिसाइल पीएल-15 के टेस्ट के दौरान यह हादसा हुआ है। सेना ने घटना पर आधिकारिक बयान जारी कर यह जानकारी दी है। पाक सेना के अनुसार मिसाइल टेस्ट पूरी तरह विफल रहा और यह मिसाइल बेकाबू होकर सियालकोट में जा गिरी। अब तक हादसे में किसी तरह के जानमाल के नुकसान की खबर नहीं है।

Also Read : कुल बजट का 16 प्रतिशत, 8 हजार 412 करोड़ शिक्षा पर होंगे खर्च