Explosion in landmine in Rajouri area, four jawans and lieutenants injured: राजौरी क्षेत्र में बारुदी सुरंग में विस्फोट, चार जवान और लेफ्टिनेंट घायल

0
352

 नई दिल्ली। पाकिस्तान एलओसी पर सीजफायर उल्लंघन करता है और घुसपैठ में आतंकियों की मदद करता है। कुछ दिनों पहले भी राजौरी क्षेत्र में एलओसी के समीप पाकिस्तानी घुसपैठियों के साथ मुठभेड़ में सेना के दो जवान शहीद हो गए थे। अब जम्मू-कश्मीर के राजौरी में ही बारूदी सुंरग विस्फोट की सूचना मिली है। बताया जा रहा है कि इस घटना में सेना के एक लेफ्टिनेंट सहित चार जवान घायल हो गए हैं। बारूद सुरंग में विस्फोट लाइन आॅफ कंट्रोल के समीप हुआ। इसके पहले राजौरी में हुई घुसपैठ को खारी थरयाट जंगल में उस समय रोका गया जब वे पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) से भारत में घुसने की कोशिश कर रहे थे। जम्मू में भारतीय सेना के जनसंपर्क अधिकारी लेफ्टिनेंट कर्नल देवेंद्र आनंद ने एक बयान में बताया था, ”नौशेरा सेक्टर में घेराबंदी और तलाश अभियान के दौरान सेना के दो सैनिक शहीद हो गए। अभियान अब भी चल रहा है और विस्तृत जानकारी की प्रतीक्षा है।
अधिकारियों के अनुसार घुसपैठ की सूचना के बाद से ही क्षेत्र में बड़े लेवल में तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि घुसपैठियों ने सैनिकों पर गोलीबारी शुरू कर दी और भीषण मुठभेड़ के दौरान दो जवान शहीद हो गए।