Explosion in firecracker factory, six killed, many injured: पटाखा फैक्टरी में विस्फोट, छह की मौत, कई घायल

0
247

यूपी। एटा जिले में एक पटाखा फैक्टरी में आग लगने से छह लोगों की मौत हो गई। एटा जिले के थाना मिरहची क्षेत्र में शनिवार को यह हादसा हुआ। एक पटाखा फैक्टरी में तेज विस्फोट हो गया। घटना में फैक्टरी संचालिका सहित छह की मौत हो गई, जबकि कई लोग घायल हो गए। धमाका इतनी तेज था कि फैक्टरी के पास बने मकान भी ढह गए। कस्बा मिरहची के मोहल्ला गड्ढा स्थित इस मकान में आतिशबाजी बनाई जा रही थी। मुन्नी देवी पत्नी लालाराम के नाम पटाखा फैक्टरी का लाइसेंस है। शनिवार सुबह करीब साढ़े 11 बजे मकान में तेज धमाका हुआ। इसके बाद कई और धमाके हुए। धमाकों की आवाज सुनकर लोग दहशत में आ गए। चारों ओर धुंआ ही धुआं छा गया। जब धुआं छटा तो मंजर देख लोग की रूह कांप गई। घटनास्थल पर दूर-दूर तक मांस के लोथड़े पड़े हुए थे। धमाकों से आसपास के कई मकान भी क्षतिग्रस्त हो गए।