पुलिस अधिकारियों ने किया इंकार, कहा, बाइक का टायर फटा
Amritsar Crime News (आज समाज), अमृतसर : अमृतसर के मजीठा थाने में देर रात जोरदार धमाका होने से क्षेत्र में दहशत फैल गई। इस दौरान थाने में भी अफरा-तफरी मच गई। धमाका इतना जोरदार था कि थाने की खिड़कियों के कांच तक टूट गए। दूसरी तरफ थाना पुलिस ने गेट को अंदर से ताला लगाते हुए किसी तरह का धमाका होने से इंकार कर दिया। डीएसपी ग्रामीण जसपाल सिंह ढिल्लों जानकारी देने से मना करते हुए कहा कि कोई धमाका नहीं हुआ बल्कि थाने में एक बाइक का टायर फटा था।
दो दिन पहले नवांशहर थाना में फेंका था ग्रेनेड
ज्ञात रहे कि दो दिन पहले ही नवांशहर पुलिस को निशाना बनाने की असफल कोशिश सामने आई थी। जानकारी के अनुसार नवांशहर के थाना काठगढ़ की पुलिस चौकी आंसरों में ग्रेनेड फेंका गया गया था। पुलिस चौकी के भीतर ग्रेनेड मिलने से विभाग में हड़कंप मच गया। जैसे ही इसकी सूचना आलाधिकारियों तक पहुंची तो उन्होंने तुरंत ही बम निरोधक दस्ते को बुला लिया। इसके बाद विस्फोटक फटने से पहले बम निरोधक दस्ते ने उसे डिफ्यूज कर दिया। नवांशहर जिले में इस तरह की यह दूसरी घटना थी। पुलिस ने मामले में अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज जांच शुरू कर दी। उधर इस मामले में एसएसपी डॉ. महताब सिंह ने मीडिया से दूरी बनाए रखी। किसी भी तरह की जानकारी देने से गुरेज किया गया। एसपी (जांच) मुकेश कुमार ने बताया कि जल्द ही इस बारे में जानकारी साझा की जाएगी।
ये भी पढ़ें : Punjab CM News : पंजाबी सदियों से कर रहे सीमाओं की रक्षा : सीएम
ये भी पढ़ें : Punjab News Update : रेशम उत्पादन में हुई उल्लेखनीय वृद्धि : भगत
अजनाला थाने के बाहर मिले थे शक्तिशाली विस्फोटक
अमृतसर के अंतर्गत आते अजनाला में पुलिस थाने के बाहर एक सप्ताह पहले शक्तिशाली विस्फोटक मिलने से सनसनी फैल गई थी। उस समय वहां से गुजर रहे राहगीरों ने विस्फोटक देखे थे। जिसके बाद सूचना थाना पुलिस के पास पहुंची। सूचना मिलने के बाद थाना पुलिस तुरंत विस्फोट निरोधी दस्ते को लेकर मौके पर पहुंची और विस्फोटकों को जब्त कर लिया था। उस समय बताया गया था कि आईईडी पुलिस ने जब्त की थी उसमें विस्फोटक काफी ज्यादा था।
उस समय एसएसपी चरणजीत सिंह ने बताया कि पुलिस ने अभी तक जो सीसीटीवी फुटेज खंगाली है उससे यह स्पष्ट हो गया है कि दो बाइक सवार युवकों ने इसे रात करीब 10 बजे थाने के बाहर रखा था।
ये भी पढ़ें : Punjab Farmer Protest Live : किसानों को हरियाणा ने नहीं दी मार्च की अनुमति
ये भी पढ़ें : Punjab Crime News : आतंकी नारायण चौड़ा ने किया सनसनीखेज खुलासा