स्थानीय पुलिस ने नहीं की किसी आतंकी वारदात की पुष्टि

Amritsar Crime News (आज समाज), अमृतसर : पंजाब में करीब 15 दिन बाद एक बार फिर से पंजाब पुलिस को चुनौती देते हुए पुलिस चौकी में धमाका किया गया। इस बार यह वारदात अमृतसर के फतेहगढ़ चूड़ियां रोड पर पुलिस चौकी की है। बताया जा रहा है कि सोमवार देर रात पुलिस चौकी में धमाका हुआ। हालांकि यह ज्यादा शक्तिशाली नहीं था लेकिन फिर भी इसकी गूंज काफी दूर तक सुनाई दी।

यह धमाका किसी आतंकी की ओर से करवाया गया है या कोई अन्य कारण रहा, इसकी अभी तक पुष्टि नहीं हो पाई है। क्योंकि स्थानीय पुलिस की तरफ से इस संबंधी कोई भी बयान सामने नहीं आया है। अंदेशा जताया जा रहा है कि विदेश में बैठे आतंकियों की ओर से एक बार फिर से पुलिस को चुनौती देने के लिए चौकी पर ग्रेनेड हमला करवाया गया है, लेकिन अभी तक पुलिस की तरफ से इस तरह की कोई भी जानकारी सामने नहीं आई है। पुलिस अभी इस ब्लास्ट की पुष्टि नहीं कर रही है।

सरहदी एरिया टारगेट पर

पंजाब में यह हमले नवंबर के अंतिम सप्ताह से लेकर लगातार जारी हैं। हालांकि पंजाब पुलिस ने इन हमलों के कई आरोपियों को गिरफ्तार किया है लेकिन ये रुकने का नाम नहीं ले रहे। ज्ञात रहे कि साजिशकर्ता सीमावर्ती जिलों को ज्यादा निशाना बना रहे हैं इनमें अमृतसर और गुरदासपुर मुख्य निशाने पर हैं। 15 दिन पहले 19 जनवरी को भी अमृतसर की गुमटाला चौकी पर धमाका हुआ था।

24 नवंबर को अजनाला थाने के बाहर आरडीएक्स लगाया गया था। हालांकि, यह फटा नहीं। इसकी जिम्मेदारी हैप्पी पासियां ने ली थी। इस मामले में पुलिस दो आरोपी भी पकड़े हैं। इसके अतिरिक्त 21 दिसंबर को गुरदासपुर के कलानौर क्षेत्र में बंगा वडाला गांव की पुलिस चौकी रात को ब्लास्ट हुआ था। 19 दिसंबर को गुरदासपुर जिले की बंद पड़ी पुलिस चौकी बख्शीवाला पर आतंकी हमला हुआ।

ये भी पढ़ें : Delhi Breaking News : आज फिर किले में तब्दील होगी राजधानी

ये भी पढ़ें : Delhi Political News : विकास के मामले में दिल्ली पिछड़ी : कांग्रेस